Shadow

उझानी -दो पक्षों में हुआ पथराव ,कांस्टेबल दरोगा सहित आधा दर्जन घायल

उझानी: बीती रात उझानी कोतवाली क्षेत्र अल्लापुर  भोगी में  कब्रिस्तान में चिराग जलाने को जा रहे जुलूस की शकल में लोगो ने पुलिस की मौजूदगी में होली के त्यौहार पर बज रहे डीजे को बंद करवाने को लेकर पहले पुलिस से नौक झोक होती देख दोनो पक्षो की तरफ से पथराव होने लगा जिसमें एक दरोगा व एक कास्टेविल सहित दोनो पक्षों से लगभग पौन दर्जन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए सभी घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंे भर्ती कराया गया हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रैफर किया गया है। वही दरोगा व प्रधान मुहम्मद रिजवान की तरफ से बली मुहम्मद पर हिंदू को उकसा कर पथराव करवायें जाने रिर्पोट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने सात लोगो को हिरासत में लिया है कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्लापुर भोगी निवासी मौजूदा प्रधान रिजवान प्रधान का कहना है कि पूर्व प्रधान बली मुहम्मद ने पुरानी चुनावी रंजिश को लेकर हिंदूओं को उकसा दिया था। जब हमारी सामुदाय के लोग बीती रात करीव 8.00 बजे के करीव शव-ए-बरात पर कब्रिस्तान में  चिराग बत्ती करने जा रहे थे पुलिस मौके पर तैनात थी वही पाल समाज में होली के त्यौहार पर डीजे बज रहा था।

जिसमें कुछ लोगो ने शराव का सेवन कर रखा था। इसी बीच मुस्लिमों के देखते हुए दरोगा विकेस कुमार ने पाल समाज में बज रहे डीजे को बंद करने को कहा इसी बात को लेकर दोनो पक्षों में मामूली सी कहा सुनी को लेकर मामलें ने तूल पकड लिया वही दोनो पक्षों की तरफ से पथराव शुरू हो गया व भगदड व चीख पुकार के बीच पथराव होता देख बीच बचाव में आए दरोगा विकेस व कास्टेविल संतोष कुमार के पत्थर लगने से दोनो लोग घायल हो गए वही मुस्लिम पक्ष की ओर से नवाव बक्स (68) पुत्र मुहम्मद बक्स, नसरूद्दीन (38) पुत्र वजरूद्दीन, उस्मान (68) पुत्र मुश्ताक, प्रधान मुहम्मद रिजवान (40) पुत्र जान मुहम्मद, जैसथ (60) पुत्र निसार, इसरार (45) पुत्र इस्माइल,
दूसरे पक्ष से आकाश (20) पुत्र लालाराम, दरोगा विकेस कुमार, का. संतोष कुमार पुत्र झाझन लाल गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया हालत गंभीर होने पर जिला अस्तपाल भेजा गया है। जिसमें दरोगा विकेस कुमार व प्रधान मुहम्मद रिजवान की तरफ से कोतवाली पुलिस में मुस्लिम व हिंदूओ को उकसा कर दोनो पक्षों में पथराव करवाने वाले पूर्व प्रधान वली मुहम्मद सहित लगभग 17 लोगो के खिलाफ नामजद रिर्पोट दर्ज कराई गई है पुलिस ने दोनो पक्षों के सात लोगो को हिरासत में लिया है गांव में तीन थानो की पुलिस व पीएसी तैनात कर दी गई मामला तनाव पूर्ण है लेकिन पूर्ण नियंत्रण में है।
प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिह का कहना है कि पूर्व प्रधान बली मुहम्मद ने पुरानी चुनावी रंजिश को लेकर गांव में दोनो पक्षों में झगडा करा दिया था। जिसकी पुलिस में पूर्व प्रधान वली मुहम्मद सहित लगभग 17 लोगो के खिलाफ नामजद रिर्पोट दर्ज कराई गई है जिसमें 7 लोगो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है बाकी दस लोगो को पकडने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है

कोतवाल हरपाल सिंह बलियान् ने कहा की   यदि किसी व्यक्ति ने शांति पूर्ण माहौल को बिगाडने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाही की जायेगी।बही गों अल्लापुर भोगी में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस फ़ोर्स को तैनात कर दिया गया है बीते रात घटना के बाद एस पी सिटी , सी ओ सिटी ,ब  सिविल  लायंस एस ओ ,मुजरीया एस ओ ब उझानी की पूरी    पुलिस फौर्स लगा डी गयी थी |,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!