
एंटी करप्शन टीम ने गुन्नौर में रिश्वत लेते दरोगा को किया गिरफ्तार
गुन्नौर में एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते दरोगा को गिरफ्तार किया| आरोपी दरोगा एक मामले में एफआर लगाने के नाम पर रिश्वत ले रहा था| जबकि दरोगा का पहले ही ट्रांसफर हो चुका है| यहां बता दें कि यूपी के जनपद संभल की तहसील गुन्नौर के थाना जुनावई का मामला है| एंटी करप्शन टीम ने एक दरोगा को गिरफ्तार कर जेल भेजा है| जबकि दरोगा का पहला ही ट्रांसफर थाना जुनवाई से थाना बनियाठेर हो चुका था| थाना जुलाई के गांव डडूमरा निवासी सत्य प्रकाश का उसके ही गांव के देवेंद्र आदि से झगड़ा हो गया था| इस मामले में घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगा जिसमें एक मुकदमा भी दर्ज हुआ था| इस मामले की विवेचना दरोगा धर्मेंद्र तोमर कर रहा था| दरोगा ने धारा हटा के नाम पर सत्य प्रकाश से रिश्वत की डिमांड की थी| इसके बाद दरोगा वह सत्यप्रकाश में ₹5000 लेने के बाद भी तय हो गई थी| इसके बाद सत्यप्रकाश ने एंटी करप्शन टीम मुरादाबाद ...