बदायूं-श्री राम ने दिया मर्यादा,त्याग ,का दिव्य सन्देश -रवि जी महाराज
उझानी बदायूं- क्षेत्र के समीपवर्ती गांव बरसुआ में श्रीराम कथा महोत्सव के सातवें दिन भक्ति, श्रद्धा और भावनाओं का ऐसा सागर उमड़ा कि पूरा क्षेत्र राममय हो उठा। कथा शिरोमणि रवि महाराज ने भगवान श्रीराम के आदर्शों को युवाओं के लिए मार्गदर्शक बताया। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जीवन चरित्र आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना त्रेता युग में था। उन्होंने कहा कि संयम, साधना और त्याग के मार्ग पर चलकर ही व्यक्ति सच्ची सफलता और सम्मान प्राप्त कर सकता है।
अपने ओजस्वी प्रवचन में श्री रवि महाराज ने कहा कि युवाओं को अपने लक्ष्य के प्रति पूर्ण निष्ठा रखते हुए मर्यादा का पालन करना चाहिए। श्रीराम का संपूर्ण जीवन यही सिखाता है कि अधिकार से पहले कर्त्तव्य और भोग से पहले त्याग का भाव होना चाहिए। जब व्यक्ति स्वयं को अनुशासन में ढाल लेता है, तभी समाज और राष्ट्र का निर्माण सुदृढ़ होता है। कथा के द...








