उझानी। मेंथा फैक्ट्री में एक सुपरवाइजर और दो गार्डों की संदिग्ध मौत के मामले में प्रशासन ने शनिवार को मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
शनिवार को बदायूं से एसडीएम मोहित कुमार, एडीएम एफआर वैभव शर्मा, बैक अधिकारी तथा एलडीएम राकेश रंजन फैक्ट्री पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने फैक्ट्री परिसर, मशीनरी, सुरक्षा इंतजामों और कर्मचारियों से जुड़ी जानकारी जुटाई तथा संबंधित दस्तावेज भी देखे।

इस दौरान एसडीएम मोहित कुमार ने बताया कि मामले की हर पहलू से गहन जांच की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट, फैक्ट्री प्रबंधन की भूमिका, सुरक्षा मानकों और कार्य परिस्थितियों को भी जांच में शामिल किया जाएगा। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।