
बदायूं में शातिर चोरों का पर्दाफाश, लाखों के जेवरात के साथ गिरफ्तार
बदायूं में एक बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिर चोरों को धर दबोचा है। चोरों ने घर के ताले ग्लैंडर से काटकर लाखों के जेवरात चुराए थे। यह घटना 27 दिसंबर की रात की थी, जब पीड़ित परिवार के बच्चे घर से बाहर गए हुए थे और चोरों ने उनके घर को निशाना बना लिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की और महज तीन दिन में ही चोरी का खुलासा कर दिया।
विस्तार से घटनाक्रम:
बदायूं में घर के ताले ग्लैंडर से काटकर लाखों के जेवरात पार करने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने धर दबोचा। दो दिन पहले यह वारदात हुई थी, जबकि तीसरे दिन पुलिस ने खुलासा कर दिया। आरोपी शहर के सिविल लाइंस इलाके के रहने वाले हैं।
मूलरूप से कादरचौक इलाके के रहने वाले चंद्रपाल सिंह रिटायर्ड फौजी हैं और उन्होंने कुछ साल पहले सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला नाहर खां सराय में प्लाट लेकर अपना घर बनवा लिया था। इस मकान में...