Shadow

अपराध

उझानी -भाजपा मंडल सयोजक के प्रधान पति ने मारी गोली ,भाजपा मंडल सयोजक गंभीर घायल जिला अस्पताल रेफर

उझानी -भाजपा मंडल सयोजक के प्रधान पति ने मारी गोली ,भाजपा मंडल सयोजक गंभीर घायल जिला अस्पताल रेफर

अपराध, उझानी
27अप्रेल * रविवार के देर रात ननाखेडा निवासी भाजपा मंडल सयोजक के प्रधान पति और दो लोगो ने  घात  लगाकर  मंडल सयोजक के मारी गोली गंभीर घायल | रविवार की देर रात अजीत सक्सेना पुत्र गेदन लाल उम्र ३२  निवासी ननाखेडा  जो की भाजपा के मंडल सयोजक है बह  आज शाम करीव 10 .30 बजे के आस पास कछला से अपने गाँव ननाखेडा अपनी बुलट मोटर साइकिल से घर जा रहे थे जब बह  गाँव पलिया के पास पहुँचे ही थे तब बहा पर पहले से ही तीन लोग जो की मंडल सयोजक अजीत सक्सेना ने बताया  घात लगाये थे उन्होने मुझे रोका और पहले लाठी मारी तब में मोटर साइकिल को छोड़कर भागा भागने के बाद मुझे तमंचे से मेरे ऊपर फायर  कर दिया जो की गोली मेरे पैर में लग गयी उसी समय बहा पर एक भूसे का टेक्टर आ गया उसकी आड़ मेरी जान बच गयी अन्यथा बह तींनो  लोग जो की प्रधान पति दीन मोहम्मद और  अनीस अहमद और एक अन्य व्यक्ति जिसे में जानता नहीं हु बह  तीनो लोग मुझे ...
बदायूं,बिना अनुमति मस्जिद निर्माण की सूचना पर जांच करने पहुंचे उपनिरीक्षक समेत पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की

बदायूं,बिना अनुमति मस्जिद निर्माण की सूचना पर जांच करने पहुंचे उपनिरीक्षक समेत पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की

अपराध, बदायूं
बदायूं, -बिना अनुमति मस्जिद निर्माण की सूचना पर जांच करने पहुंचे उपनिरीक्षक समेत पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की गई।उपनिरीक्षक को धमकाया भी गया। उपनिरीक्षक ने इस संबंध में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने दो नामजद समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें बिना अनुमति मस्जिद निर्माण की सूचना प्राप्त हुई थी। इसके बाद वह हेड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार, बलराम सिंह और सोबित कुमार के साथ ककराला के वार्ड 19 पहुंचे। यहां कस्बे के दक्षिण दिशा में मस्जिद का निर्माण होता पाया गया। निर्माण करा रहे वार्ड 4 निवासी डॉ. मुन्तजिर खां पुत्र नवीदाद खां, वार्ड 19 निवासी रेहान पुत्र बन्ने और दो अन्य व्यक्ति गेट पर आए। उपनिरीक्षक ने डॉ. मुन्तजिर खां से मस्जिद निर्माण के संबंध में अनुमति पत्र दिखाने को कहा, तो उन्होंने बताया कि निर्माण के लिए किसी प्रकार की...
उझानी -बाइक सवार बदमाशो ने दुकान पर बोला धाबा, दुकानदार के कनपटी पर तमंचा लगाकर  ले उडे पचास हजार

उझानी -बाइक सवार बदमाशो ने दुकान पर बोला धाबा, दुकानदार के कनपटी पर तमंचा लगाकर ले उडे पचास हजार

अपराध, उझानी
कोतवाली उझानी के क्षेत्र  पंखा रोड पर एक दुकान से मोटरसाइकिल सवार बदमाशो ने दुकानदार के कनपटी पर तमंचा लगाकर करीव पचास हजार रुपार लेकर चम्पत हो गये जब रूपए लेकर जब बदमाश भाग रहे थे तब दुकानदार जोर -जोर से चीखने लगा तब आस पास के लोग दौड़कर बदमाशो का पीछा करने लगे तब बदमाशो ने घिरते देख एक हबाई फायेर कर दिया जिससे बहा पर खड़ा बच्चा बाल बाल बच गया | उझानी कोतवाली के मोहल्ला नारायण गंज निवासी राजकुमार उर्फ़ सुधीर अपनी  किराने की दुकान जो की पंखा रोड पर स्थित साईं काम्प्लेक्स में है  करीव 10 बजे दुकान  बड़ा रहे तभी दो बदमाश उनकी दुकान पर आये और उनकी कनपटी पर तमंचा लगाकर गल्ले में रखे दिनभर की गाडी कमाई करीव पचास हजार रूपए लेकर मोटर साइकिल पर सवार होकर भाग गये जब बदमाश रूपए लेकर भाग रहे थे तब राजकुमार ने शौर मचाया |शौर की आबाज लगते ही बहा पर आस पास के लोग एकत्र हो गये और बदमाशो के पीछे  भागने लगे...
केंद्रीय मंत्री के खिलाफ विवादित पोस्ट करने के बाद तीन लोगो पर मुकद्दमा दर्ज ,पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर जेल भेजा

केंद्रीय मंत्री के खिलाफ विवादित पोस्ट करने के बाद तीन लोगो पर मुकद्दमा दर्ज ,पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर जेल भेजा

अपराध
उझानी नगर के बरी बाइपास पर महाराणा प्रताप चौक को लेकर एक नया विवाद फिर से से उजागर हुआ है चौक को लेकर केंद्रीय मंत्री बी एल वर्मा पर सोशल मीडिया पर उनको लेकर एक विवादित टिप्पड़ी करने पर भाजपा कार्यकर्ता ने उझानी कोतवाली में तीन लोगो के ऊपर मुकद्दमा दर्ज कराया जिसमे पुलिस तुरंत कार्याबाही करते हुए तीन लोगो में दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया |  उझानी बदायूं-उझानी में बरेल्ली बदायूं हाई बे पर बरी बाइपास  संजर पुर रोड के मौड़ परमहाराणा प्रताप चौक को लेकर विवाद ख़तम होते नजर नहीं आ रहा है | बताते चले की बीते दिन इस चौक की केंद्रीय मंत्री वी एल वर्मा  ने भूमि पूजन कर बनवाने का काम चालू कराया भूमि पूजन के बाद सोशल मिडिया में केंद्रीय मंत्री के खिलाफ आपतिजनक टिप्पड़ी की पोस्ट कर दी | तभी भाजपा कार्यकर्ता ने इन तीन लोगो के खिलाफ कोतवाली में आकर मुकद्दमा दर्ज कराया | आगे बताते च्गालय की भाजपा  का...
उझानी-दो बाइकों की टक्कर में 5 घायल

उझानी-दो बाइकों की टक्कर में 5 घायल

अपराध
उझानी :- कोतवाली कादरचौक क्षेत्र के ककोड़ा निवासी कल शाम 07 बजे करीब बाईक द्वारा अपने परिजनों के साथ कोतवाली उझानी के एक मैरिज हॉल में दावत खाने आ रहा था तभी पीछे से अनियंत्रित बाईक सववर गाँव बुर्रा निवासी उर्वेश उर्फ टिंकू 30 पुत्र वीरम सिंह की बाईक पर लदे दूध के कंटेनर का पिछला हिस्सा सौरभ की बाईक में लग गया जिससे दोनों की बाईक डिसबैलेंस हो गई तथा दोनों बाइकों सवार सौरभ 25 पुत्र अरविंद सिंह,सोनम 30 पत्नी सौरभ, हिमांशु 13 पुत्र अरविंद वआकांक्षा 06 माह पुत्री सौरभ गिर कर घायल हो गए मौके से गुजर रही पुलिस की 2nd मोबाइल बैन ने घायलों को उठाकर अपनी जीप से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाए गए जहाँ डॉक्टरों ने उर्वेश उर्फ टिंकू पुत्र वीरम सिंह , हिमांशु13 पुत्र अरविंद व आकांक्षा 06 माह पुत्री सौरभ सिंह को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया जहाँ से उर्वेश उर्फ टिं...
बदायूं में शातिर चोरों का पर्दाफाश, लाखों के जेवरात के साथ गिरफ्तार

बदायूं में शातिर चोरों का पर्दाफाश, लाखों के जेवरात के साथ गिरफ्तार

अपराध, बदायूं
बदायूं में एक बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिर चोरों को धर दबोचा है। चोरों ने घर के ताले ग्लैंडर से काटकर लाखों के जेवरात चुराए थे। यह घटना 27 दिसंबर की रात की थी, जब पीड़ित परिवार के बच्चे घर से बाहर गए हुए थे और चोरों ने उनके घर को निशाना बना लिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की और महज तीन दिन में ही चोरी का खुलासा कर दिया। विस्तार से घटनाक्रम: बदायूं में घर के ताले ग्लैंडर से काटकर लाखों के जेवरात पार करने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने धर दबोचा। दो दिन पहले यह वारदात हुई थी, जबकि तीसरे दिन पुलिस ने खुलासा कर दिया। आरोपी शहर के सिविल लाइंस इलाके के रहने वाले हैं। मूलरूप से कादरचौक इलाके के रहने वाले चंद्रपाल सिंह रिटायर्ड फौजी हैं और उन्होंने कुछ साल पहले सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला नाहर खां सराय में प्लाट लेकर अपना घर बनवा लिया था। इस मकान में...

मदरसा शिक्षक एवं स्टूडेंट इस्लामिक आर्गेनाइजेशन के पदाधिकारी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप

अपराध, बदायूं
जहां एक मदरसा शिक्षक एवं स्टूडेंट इस्लामिक आर्गेनाइजेशन के पदाधिकारी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप है। इतना ही नहीं आरोपी व आरोपी के परिवार पर समझौता न करने पर पीड़िता ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। फिलहाल मामले में पुलिस जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की बात कर रही बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र का है जहां एक एलएलबी की छात्रा ने एक मदरसा शिक्षक एवं स्टूडेंट इस्लामिक आर्गेनाइजेशन के पदाधिकारी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है और अब शादी करने से इंकार करने की बात कही है। पीड़ित छात्रा ने आज एसएसपी बदायूं को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।पीड़िता के मुताबिक मदरसा शिक्षक स्टूडेंट इस्लामिक आर्गेनाइजेशन का पदाधिकारी है और उसका भाई जमात ए इस्लामी का पदाधिकारी है । वहीं पूरे मामले पर बदायूं एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि आज प...
पति ही निकला पत्नी का हत्यारा , गला दवाया फिर गला रेता की हत्या

पति ही निकला पत्नी का हत्यारा , गला दवाया फिर गला रेता की हत्या

अपराध, उझानी
बदायूं। उझानी में एक पति ने अपनी पत्नी का पहले गला दबाया और फिर चाकू से गला रेत दिया। इसके बाद बदमाशों के आने और पत्नी की हत्या करने का शोर मचाते हुए मुकदमा लिखवा दिया। पुलिस ने उसी दिन घटना का खुलासा करते हुए हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उझानी थाना क्षेत्र के गांव मानकपुर निवासी सरताज पुत्र मुन्तियाज खान ने मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना दी कि वह अपनी अपनी पत्नी निदा उर्फ समरीन के साथ दिल्ली से घर आ रहा था कि गांव से पहले राजनगर कॉलोनी के कच्चे रास्ते पर चार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक  लिया और दोनों से मारपीट व लूटपाट करते हुए उसके पास रखे लगभग 42 हजार रुपये लूट लिए। सरताज के अनुसार, पत्नी ने उसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी तथा उसे भी चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी पुलिस की पूंछताछ म...
अज्ञात बदमाशो ने दंपत्ति को लूटकर पत्नी की गला रेतकर हत्या पति घायल

अज्ञात बदमाशो ने दंपत्ति को लूटकर पत्नी की गला रेतकर हत्या पति घायल

अपराध, उझानी
उझानी कोतवाली क्षेत्र के मानिकपुर गाँव के पास राज नगर में एक दम्पति को लूटकर बदमाशो ने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी |घटना की जानकारी जब पुलिस कोई लगी तब मौके बारदात पर उझानी कोतवाली पुलिस के साथ सी ओ उझानी भी अपने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच गये और घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम को बुला लिया गया |घायल पति को पुलिस ने उझानी सी एच सी प्राथमिक उपचार को भेज दिया |शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम को भेज दिया | उझानी बदायूं -मंगलवार की सुबह करीव चार बजे के आसपास सरताज निवासी मानिकपुर अपनी पत्नी के साथ दिल्ली  से घर बापस आ रहा था सरताज ने बताया की सुबह के समय   रोडबेज बस से पत्नी निदा  के साथ राजनगर पर उतर गया और घर को जाने लगा जब हमलोग  राजनगर के बीच रास्ते में पहुँचे  ही थे  तब चार बदमाशो ने मुझे और मेरी पत्नी को घेर लिया और  बदमाशो ने मेरे ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया हमला हो...
थाना प्रभारी के कमरे से सी ओ ने बरामद किये 9लाख रूपए , थाना  प्रभारी फरार

थाना प्रभारी के कमरे से सी ओ ने बरामद किये 9लाख रूपए , थाना प्रभारी फरार

अपराध, बरेली
फरीदपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक के कमरे से बरामद हुए 9 लाख से अधिक नगद रुपए, दो स्मैक तस्करों को छोड़ने के बदले 7 लाख रु की रिश्वत लेने का आरोप, एसएसपी के आदेश पर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी और क्षेत्राधिकार फरीदपुर ने टीम बनाकर मारा था  थाने के कमरे में छापा, कमरे की तलाशी के दौरान थाना प्रभारी रामसेवक मौके से फरार, गंभीर धाराओं में दर्ज किया जा रहा है मुकदमा बरेली - बरेली के थाना फरीदपुर में थाना प्रभारी ने कुछ व्यक्तिओ को एन डी पी एस के आरोपों में पकड़कर थाने में आरौपियो से 9 लाख रूपए रिश्वत लेकर छोड़ देने के मामले में  बरेली एस एस पी ने गोपनीय सुचना के आधार पर एक पुलिस की टीम घटित कर थाना प्रभारी के कमरे छापामारी में की कार्याबाही की जिसमे थाना प्रभारी के कमरे से 9 लाख रूपए बरामद हुए |थाना प्रभारी फरार है , आगे की कार्यबही की जा रही है | गोपनीय सूचना प्राप्त हुई की थाना प्रभारी फरीदपुर नि...
error: Content is protected !!