उझानी ब्लाक प्रमुख शिशुपाल सिंह के विवादित व्यान को हिन्दू महासभा के प्रदेश के अध्यक्ष मुकेश पटेल ने कड़ी नाराजगी जताई है |उन्होने कहा है की ब्लाक प्रमुख को ईतिहास की कोई जानकारी नहीं है |बह कृष्ण और राम की भूमी है,बही कहा की अयोध्या श्री ट्राम की हजारो वर्षो से श्री राम की जन्मस्थली है बही कहा है अगर शिशुपाल सिंह के पास कोई अपने दावे में कोई तत्यात्मक सबूत है तो सार्वजानिक करे |शिशुपाल सिंह ने एक कथा में मंदिरों केदारनाथ बद्रीनाथ अयोध्या के लिए बोध विहार बताया था और कहा था इन जगह को बाद में मंदिरों में बदल दिया गया था | बही ब्लाक प्रमुख के इस व्यान को लेकर हिन्दुबादी पार्टी अपनी चुप्पी साधी हुए है |
