उझानी। मैथा फैक्ट्री में सुपरवाइजर जुगेंद्र यादव निवासी बसावनपुर सहित दो गार्डों की मौत के मामले में परिजनों ने पुलिस जांच पर गंभीर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। मृतक जुगेंद्र के चाचा रामाश्रय ने घटना को संदिग्ध बताते हुए फैक्ट्री प्रबंधन पर आरोप लगाए हैं।
रामाश्रय ने बताया कि फैक्ट्री के मैनेजर राकेश ने घटना से पहले शाम को फोन कर जुगेंद्र को फैक्ट्री बुलाया था। जब परिवार को जुगेंद्र की मौत की सूचना मिली और वे फैक्ट्री पहुंचे, तो मैनेजर राकेश स्कूटी लेकर मौके से फरार हो गया।

परिजनों का कहना है कि घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी उन्हें पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं सौंपी गई है, जिससे उनका शक और गहरा हो गया है। इसके अलावा प्रशासन की ओर से अब तक किसी प्रकार की आर्थिक या अन्य सहायता भी नहीं दी गई है।
परिजनों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन का यही ढीला रवैया रहा तो वे किसानों को साथ लेकर बदायूं के एसएसपी और डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। यह धरना तब तक जारी रहेगा, जब तक फैक्ट्री मालिक और मैनेजर की गिरफ्तारी नहीं हो जाती।
उधर, इस घटना को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में भी भारी आक्रोश देखा जा रहा है। लोग मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।