उझानी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हजरतगंज में कल (05-02-25) सरसों के खेत में मिले अज्ञात युवक के शव की पहचान हो गई है। मृतक की शिनाख्त कादरचौक निवासी भगवान दास के 24 वर्षीय पुत्र बंटी उर्फ पिंटू के रूप में हुई।
आज कोतवाली पहुंचकर मृतक के भाई बब्लू ने बताया कि बंटी दो दिन पहले बरेली में एक दावत में जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिवार ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसी बीच सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें हजरतगंज में मिले अज्ञात शव की जानकारी मिली।
परिजनों ने आज दोपहर बदायूँ के मोर्चरी में जाकर शव की पहचान की और पुष्टि होते ही घर में कोहराम मच गया। खबर लिखे जाने तक परिवार की ओर से तहरीर पुलिस को दी गई है । पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।