Shadow

बदायूं-पेड़ पर लटका मिला युबक का शव,हुई मौत

बदायूं के अलापुर क्षेत्र के बिलहारी रोड पर स्थित मोहन नगला निवासी अक्षय कुमार पुत्र ओमपाल सोमबार की रात शौच के के लिए घर से बाहर गया था उसके बाद बह घर लौट के नहीं आया तब परिवारजनों ने अक्षय कुमार की तलाश करना शुरु कर दिया गया बताते है की  मृतक अक्षय कुमार की शादी  सात जून को हुई थी काफी तलाशने के बाद मृतक नहीं मिला तब मंगलवार की सुबह भी तलाशा गया काफी तलाशने के बाद अक्षय कुमार का शव एक पेड़ से लटका मिला |शव दिखने के बाद परिवार में कोहराम मच गया | उसी समय घरबालो ने पुलिस को सुचना दी जिसपर मौके बारदात पर अलापुर पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ पहुँच गयी और शव को अपने कब्जे में लेकर  जांच में जुट गयी |और शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!