बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र स्थित कछला पुलिस चौकी के पास शुक्रवार-शनिवार मध्यरात्रि को एक चलती अल्टो कार अचानक आग का गोला बन गई। जयपुर निवासी नूरउद्दीन अपनी पत्नी जीनत व रिश्तेदारों के साथ पीलीभीत जा रहे थे। कार में अचानक चिंगारी उठी और देखते ही देखते आग लग गई। कार सवारों ने कूदकर जान बचाई। सूचना पर चौकी इंचार्ज कपिल कुमार पुलिस टीम संग पहुंचे, लेकिन कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। कार में रखा हजारों का सामान भी राख हो गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।