Shadow

बदायूं-यूकेलिप्टिस के पेड़ों के विवाद में किसान की हत्या, 4 के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बदायूं जिले के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के खेड़ादास गांव में खेत की रखवाली करने गए किसान नन्हें (45) की गला दबाकर हत्या कर दी गई। गुरुवार सुबह उनका शव खेत में पड़ा मिला।

नन्हें बुधवार रात खेत की रखवाली की बात कहकर घर से निकले थे, लेकिन जब सुबह तक नहीं लौटे, तो परिजन उन्हें खोजने पहुंचे। परिजनों को वे बेहोशी की हालत में लगे और उन्हें चंदौसी के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ कि नन्हें की हत्या गला दबाकर की गई थी

शुक्रवार को मृतक की पत्नी कमला देवी ने गांव के ही रामचंद्र, मंगली, पुन्नी और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली।

एसएचओ इंद्रकुमार ने बताया कि हत्या की वजह यूकेलिप्टिस के पेड़ों का सौदा है। विरोधी पक्ष ने अपने पेड़ों को 30 लाख रुपये में बेचा था, जबकि नन्हें ने अपने पेड़ों का सौदा 20 लाख में किया था। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा और गुस्से में आकर नन्हें की हत्या कर दी गई।

फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!