Shadow

बदायूं- एस एस पी ऑफिस के सामने एक युबक ने किया आत्मदाह, हालत गंभीर

बदायूं एस एस पी ऑफिस के सामने एक युबक ने आत्मदहा करने की कोशिश की | युबक गंभीर  झुलसा प्राथमिक उपचार के बाद बरेली हायर सेंटर किया रेफर |बही बताते चले की बदायूं के शहर मोल्ला नहर सराए निवासी गुलफाम का अपने आस पास के कुछ लोग से झगडा हो गया था बही घायल गुलफाम ने बताया की की उसका इ रिक्शा और मोबाईल समेत कुछ रूपए आरौपियो ने मुझसे छीन लिए थे उसकी शिकायत मेने कोतवाली सदर जाकर पुलिस को दी लेकिन उस पर कोतवाली पुलिस ने आज तक कोई कार्याबाही नहीं की जिसे मेने आज एस एस पी ऑफिस आकर आत्मदहा की कोशिश की|

जब पीड़ित ने एस एस पी ऑफिस के सामने आ[पनी को आग के हवाले किया तब बही पर खडे पुलिस बालो ने आग को बुझा कर घायल गुलफाम को जिला अस्तपताल को ले आये साथ सी ओ सिटी संजीव कुमार और सी ओ शक्ति सिंह  भी उस आत्म दहा करने बाले व्यक्ति को लेकर जिला अस्तपताल पहुँचे |

आत्म दाह करने बाले व्यक्ति ने सी ओ पर लगाये आरौप 

बही आत्मदाह करने बाले व्यक्ति गुलफाम सी ओ सिटी पर आरौप लगाया की उन्होने मुझे उल्टा मेरे पर फर्जी मुकद्दमे में डोडा लगाकर जेल भेज देंगे बही कहा की पुलिस ने मुझे मजबूर कर दिया |

गुलफाम ने घटना के बारे में बताया की 30 दिसंबर को मेरे साथ निहाल, मुनाजिर, साकिर,और बार्ड मेंबर के साथ मिलकर मेरे को बंधक बनाकर मेरे से २२०० रूपए मारा इ रिक्शा आदि छीन लिया था जिसकी शिकायत मेने बदायूं कोतवाली सदर जाकर की लायकी मेरी पुलिस ने कोई मद्दद नहीं की बल्कि मेरे ऊपर थाने बालो ने मेरे ऊपर उल्टा मुकद्दमा फर्जी बनाकर दो किलो डोडा लगाकर जेल भेज देंगे बही थाने बालो ने मेरे ऊपर दवाव बनाया में मजबूरी और बेवस होकर यह कदम उठाया है |बही गुलफाम ने बताया की सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने कोतवाल के हाथ बाँध दिए है | बहे गुलफाम ने बताया की संजी कुमार सी ओ सिटी ने मुझे दो किलो डोडा में लगाकर जेल भेज देंगे इसीलिए मेने मजबूरी में आकर यह कदम उठाया है |

बही एस एस पी ने बताया की गुलफाम का ससुससुराल से दो साल से विवाद चल रहा है | इसमे कई मुकद्दमे सदर कोतवाली में चल रहे है और बताया की 30 तारीख को बहा अपनी ससुराल में गया और अपनी सलेज से एक मुकद्दमा सदर कोतवाली में दर्ज कराया उसी मुकद्दमे के तनाव में आकर गुलफाम ने आत्मदाह का प्रयास किया जहाँ गुलफाम को प्राथमिक उपचार के बाद बरेली रेफर कर दिया गया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!