बदायूं में एक बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिर चोरों को धर दबोचा है। चोरों ने घर के ताले ग्लैंडर से काटकर लाखों के जेवरात चुराए थे। यह घटना 27 दिसंबर की रात की थी, जब पीड़ित परिवार के बच्चे घर से बाहर गए हुए थे और चोरों ने उनके घर को निशाना बना लिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की और महज तीन दिन में ही चोरी का खुलासा कर दिया।
विस्तार से घटनाक्रम:
बदायूं में घर के ताले ग्लैंडर से काटकर लाखों के जेवरात पार करने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने धर दबोचा। दो दिन पहले यह वारदात हुई थी, जबकि तीसरे दिन पुलिस ने खुलासा कर दिया। आरोपी शहर के सिविल लाइंस इलाके के रहने वाले हैं।
मूलरूप से कादरचौक इलाके के रहने वाले चंद्रपाल सिंह रिटायर्ड फौजी हैं और उन्होंने कुछ साल पहले सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला नाहर खां सराय में प्लाट लेकर अपना घर बनवा लिया था। इस मकान में उनके दो बेटे और दो बेटियां रहकर पढ़ाई कर रहे थे। 27 दिसंबर की रात चारों बच्चे घर में ताला लगाकर बरेली चले गए थे।
रात में किसी वक्त चोरों ने ग्लैंडर की मदद से मेनगेट समेत भीतर के ताले काटे औरभीतर दाखिल हो गए। यहां अलमारी भी ग्लैंडर की मदद से काटी गई और उसमें रखे तकरीबन आठ लाख रुपये के जेवरात पार कर दिए गए। भुक्तभोगी को वारदात की जानकारी 28 दिसंबर को उस वक्त हुई, जब चारों बच्चे घर लौटे। मामले की तहरीर पर एफआईआर लिखने के बाद जांच शुरू की गई।
सीसीटीवी फुटेज से दिखे शातिर
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता लगा कि आदित्य गुप्ता पुत्र दिनेश गुप्ता उसके भाई हर्ष गुप्ता निवासीगण पंडित जी पेट्रोल पंप वाली गली थाना सिविल लाइन ने इस घटना को अंजाम दिया था। जबकि बाद में चोरी गया माल बेचने की तैयारी भी कर चुके थे। हालांकि पुलिस ने दोनों कोबाद में चोरी गया माल बेचने की तैयारी भी कर चुके थे। हालांकि पुलिस ने दोनों को लालपुल के पास से पकड़ लिया।
ये हुई बरामदगी
आरोपियों के पास से एक हाल समेत कान की बाली, चेन, पायजेब समेत कई जेवरात बरामद हुए। इसके अलावा ग्लैंडर भी मिला।