उझानी बदायूं-आज दोपहर तीन बजे के करीब कल्याण सिंह चौक के पासबदायूं उझानी हाईवे पर एक ट्राली ने बिजली के खंभे में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि खंभे पर लगी बिजली की केबल नीचे लटक गई। इसी दौरान बदायूं की ओर से आ रहे एक डंपर ने लटकी हुई केबल को खींच लिया, जिससे राम नगर और आसपास की दुकानों की बिजली आपूर्ति करने वाले खंभे जमीन पर गिर गए।
घटना के समय क्षेत्र में बिजली आपूर्ति चालू थी, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। संयोगवश, खंभों के गिरने के समय कुछ लोग उसी जगह अलाव जलाकर ताप रहे थे, लेकिन वे बाल-बाल बच गए।उसमे से एक बिजली का पौल प्रमोद कुमार की दुकान पर भी गिर गया लेकिन कोई बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी |मौके बारदात पर उझानी कोतवाली पुलिस बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुँच गये |लेकिन खबर लिखे जाने तक बिजली की आपूर्ती सही नहीं हो पाई जिसे आसपास के घरो में अन्धेरा ओया पानी की किल्लत हो गयी है |