Shadow

बदायूं-उझानी में कल्याण सिंह चौक पर एथेनॉल से भरा टैंकर ई रिक्शा पर पलटा ई रिक्शा चालक बाल-बाल बचा

उझानी बदायूं नगर के बरेली मथुरा हाईवे पर बना कल्याण सिंह चौक हादसों की जगह बनता जा रहा है कुछ दिन पहले इसी कल्याण सिंह चौक पर आमने सामने से ट्रक भी भीड़ गए थे और कुछ दिन पहले एक भूसे से भरी ट्राली पलट गई थी व्यस्त चौराहे होने के कारण हाईवे पर भानो भीड़ की आबाजाही रहती है आज सुबह करीब 8:00 बदायूं की तरफ से एक एथेनायल भरा टैंकर मथुरा के लिए जा रहा था बही पर जगह  कम होने के कारण टैंकर जिसमें ज्वलनशील इथेनॉल भरा हुआ था वह मोड़ते समय एक ई-रिक्शा पर पलट गया जिससे ई रिक्शा चालक बाल बाल बच गया कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी अगर आगे भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तब किसी दिन यह चौक बड़ी घटना का कारण भी बन सकता है|
बताते हैं कि पीलीभीत से मथुरा जा रहे इथेनॉल से भरा टैंकर नगर के बाईपास हाईवे के कल्याण सिंह चौक पर अचानक पलट गया टैंकर पलटते ही वहां पर खड़े बस की प्रतीक्षा कर रहे यात्री भाग खड़े हुए जिससे वह हादसे का शिकार होने से बच  गए लेकिन उसी जगह कुछ सेकंड  पहले ई रिक्शा जो टेंकर के नीचे दब गयी बही इ रिक्शा  कुछ सवारी को उतार चुका था और ई रिक्शा चालक ई रिक्शा पर बैठा हुआ था उसी समय बदायूं से आ रहे टैंकर पलट गया जिससे ई-रिक्शा टैंकर के नीचे दब गया ,किसी तरीके से ई रिक्शा चालक ने भाग कर अपनी जान बचाई |एथेनॉल से भरा टैंकर जब पलटा तब सड़क पर एथेनॉल बिखरने लगा |
जब उझानी पुलिस को कल्याण सिंह चौक पर एक इथेनॉल से भरा टैंकर पलटने की सूचना मिली तब मौके पर उझानी पुलिस के सिटी इंचार्ज आर एस पुंडीर अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और फिर पुलिस ने मौके पर भीड़ को एकत्र  नहीं होने दिया जिससे एथेनायल में कोई भी माचिस को ना जला सके उसी समय पुलिस ने फायर बिग्रेड को भी बुला लिया फायर ब्रिगेड के साथ-साथ बदायूं से क्रेनो को भी बुला लिया गया जब क्रेनो ने इथेनॉल से भरा टैंकर को उठाना चालू किया तब फायर बिग्रेड ने उस पर पानी की बौछारें छोड़ दी जिससे कोई अप्रिय घटना ना हो इस घटनाक्रम में हाईवे का यातायात प्रभावित रहा, जब टैंकर को उठाकर सड़क से अलग रख दिया गया फिर यातायात सुचारू रूप से चालू हो सका |
बताते चलें कि बरेली मथुरा हाईवे पर उझानी बाईपास पर कल्याण सिंह चौक का निर्माण कराया गया था उसी समय से  जगह कम होने के कारण बाहनो को निकलने मे कठिनाई होती है   जगह कम होने के कारण यह हादसे होते रहते है | |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!