Shadow

बाहन चैकिंग के दौरान उझानी पुलिस को मिली बड़ी सफलता

उझानी :उझानी कोतवाली मे तैनात उ0नि0 श्री रजनीश कुमार व उ0नि0 दिगम्बर सिह मय  पुलिस बल के वितरोई तिराहा पर रात्रि वाहन चैकिंग के दौरान उझानी की तरफ से तीन मोटर साईकिलें आती दिखाई दी। जिने पुलिस फोर्स ने रुकने का इशारा किया तो तीनो मो.सा. चालक हम पुलिस वालों को देखकर एक सुर में कहने लगे कि चन्दन, भगवती गोली मारो पुलिस है नहीं तो सब पकडे जायेंगे जिस पर दो मोटर साईकिलो पर पीछे बैठे व्यक्तियों ने पुलिस फोर्स पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया जिनमे एक गोली कां0 राहुल कुमार के सिर के ऊपर से तथा एक गोली हे0कां0 नैपाल सिंह के बांये कान के पास से निकली और तीनो मो.सा. चालक अपनी अपनी मो.सा. को मोडकर पीछे की ओर भागने की कोशिश करने लगे जिसपर सभी पुलिसवालों द्वारा तीनों व्यक्तियों को पुनः तमंचा लोडकर फायर करने का मौका दिये बिना एकदम घेर घोटकर आवश्यक बल प्रयोग कर वितरोई तिराहे पर पकड लिया।

बिना नम्बर की स्पलैण्डर प्लस मो.सा. को चला रहे अभियुक्त अजीत राजपूत पुत्र रुप किशोर हाल निवासी मौहल्ला योगमार्ग लहरा रोड सोंरों थाना सोरों जिला कासगंज व स्थाई निवासी ग्राम खैरपुरा थाना राजा का रामपुर जिला एटा के कब्जे से एक अदद चाकू तथा एक अदद स्पलेण्डर प्लस मो.सा. विना नं0 काला रंग जिसका इंजन नं0 HA10AGHHE62402 व चैसिस नं0 MBLHAR085HHE33825 व कुल 1000 रुपये वरामद हुए तथा उक्त मो.सा. पर पीछे बैठे व्यक्ति चन्दन पुत्र अशोक कुमार पाटकर निवासी रामसिंहपुरा लहरा रोड सोरों थाना सोंरो जिला कासगंज के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर नाजायज व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक लौहे का टीनुमा पैंचकस व 800 रुपये बरामद हुआ तथा उफरोक्त दोनों बरामादगी के बारे में पूछा गया तो दोनों ने बताया कि हमने दिनांक 28.06.2021 को बदायूँ में बी0एस0ए0 ऑफिस के सामने ओवरब्रिज पर एक महिला से सोने की चैन लूटी थी महिला के चैन को पकड लेने से चैन का कुछ हिस्सा हमारे हाथ में आ गया था जिसे लेकर हम भाग आये थे और उस चैन के टुकडे को हमने 5000/ – में बेच दिया था और रुपये आपस में बांट लिए थे तथा दोनों व्यक्ति से उक्त मो.सा. के बारे में पूछा गया तो बताया कि हम लोग ने मो.सा. को अलग अलग स्थानों से चोरी की है।

दूसरी पैसन प्रो मो.सा. को चले रहे व्यक्ति आस मौहम्मद पुत्र इरफान निवासी ग्राम भमिया थाना कादर चौक जिला बदायूँ के कब्जे से एक अदद नाजायज चाकू व एक पैसन प्रो मो.सा. विना नं0 जिसका चैसिस नं0 MBLHA10A6EGF13365 व इंजन नं0 HA10ENEGF17469 वरामद हुई तथा उक्त मो.सा. पर पीछे बैठे व्यक्ति भगवती प्रसाद पुत्र रामप्रकाश निवासी मो0 योगमार्ग डा0 मलिखान बाली गली कस्वा व थाना सोरों कासगंज के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर नाजायज व 02 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर बरामद हुआ तथा दोनों व्यक्ति से उक्त मो.सा. के बारे में पूछा गया तो बताया कि हम लोग ने मो.सा. को अलग अलग स्थानों से चोरी की है।

तीसरी मो.सा. UP 87 Q 7157 HF डीलक्स रंग काला पर को चला रहे व्यक्ति विकास गोस्वामी पुत्र विनोद गोस्वामी निवासी मोहल्ला योगमार्ग लहरा रोड कस्वा व थाना सोंरों कासगंज के कब्जे से 03 किलो 200 ग्राम डोडा बरामद हुआ जिससे उक्त मो.सा. व डोडा के बारे में पूछा गया तो बताया कि यह मेरी मो.सा. है तथा डोडा को मै मुजरिया के जंगल से एक व्यक्ति से खरीदकर एक परचून की दुकान पर बेचता हूँ।

उक्त के सम्बन्ध में थाना उझानी पर मु0अ0सं0 360/21 धारा 307(पु.मु.)/411 IPC व 41/102 CRPC बनाम 1.अजीत राजपूत पुत्र रुप किशोर हाल निवासी मौहल्ला योगमार्ग लहरा रोड सोंरों थाना सोरों जिला कासगंज व स्थाई निवासी ग्राम खैरपुरा थाना राजा का रामपुर जिला एटा, 2.चन्दन पुत्र अशोक कुमार पाटकर निवासी रामसिंहपुरा लहरारोड सोरों थाना सोंरो जिला कासगंज , 3.आस मौहम्मद पुत्र इरफान निवासी ग्राम भमिया थाना कादर चौक जिला बदायूँ, 4.भगवती प्रसाद पुत्र रामप्रकाश निवासी मो0 योगमार्ग डा0 मलिखान बाली गली कस्वा व थाना सोरों कासगंज, 5.विकास गोस्वामी पुत्र विनोद गोस्वामी निवासी मोहल्ला योगमार्ग लहरा रोड कस्वा व थाना सोंरों कासगंज , मु0अ0सं0 361/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम अजीत राजपूत पुत्र रुप किशोर हाल निवासी मौहल्ला योगमार्ग लहरा रोड सोंरों थाना सोरों जिला कासगंज व स्थाई निवासी ग्राम खैरपुरा थाना राजा का रामपुर जिला एटा , मु0अ0सं0 362/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम चन्दन पुत्र अशोक कुमार पाटकर निवासी रामसिंहपुरा लहरारोड सोरों थाना सोंरो जिला कासगंज , मु0अ0सं0 363/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम आस मौहम्मद पुत्र इरफान निवासी ग्राम भमिया थाना कादर चौक जिला बदायूँ, मु0अ0सं0 364/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम भगवती प्रसाद पुत्र रामप्रकाश निवासी मो0 योगमार्ग डा0 मलिखान बाली गली कस्वा व थाना सोरों कासगंज, मु0अ0सं0 365/21 धारा 8/15 NDPS एक्ट बनाम विकास गोस्वामी पुत्र विनोद गोस्वामी निवासी मोहल्ला योगमार्ग लहरा रोड कस्वा व थाना सोंरों कासगंज पंजीकृत कर मुल्जिमानों को जेल भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!