उझानी में मूलभूत सुविधाओं के लिये जूझ रहे लोग, पानी संकट को लेकर किया प्रदर्शन
एक ओर योगी सरकार गरीबों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराकर उन्हें स्वावलम्बी बना रही है वहीं पालिका प्रशासन की हठधर्मिता से लोग पानी की एक एक बूंद को तरस गए हैं|
उझानी के मोहल्ला अयोध्यागंज का है जहां पिछले पांच दिन से लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं | गुस्साए लोगों ने आज खाली बाल्टी व डिब्बे सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और समस्या के निदान की जिला प्रशासन से मांग की | पेयजल संकट से जूझ रहे लोगों का आरोप है कि पालिका प्रशासन ने पांच दिन बाद भी लोगों की सुध नहीं ली और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई जिसकी वजह से लोग पानी की एक एक बूंद को तरस गए हैं |
पांच दिन से पानी की एक एक बूंद को तरसे लोगों के सब्र का बांध आखिरकार आज टूट ही गया और मोहल्ला वासियों ने पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए नाराज़गी जाहिर की | मोहल्ला वासियों की मानें तो पिछले पांच दिन से उनकी टंकियों की टोंटियां सूखी ...