Shadow

उझानी-सरकार द्वारा गड्डामुक्त अभियान में सड़के गड्डायुक्त

प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के अनुशार गड्डामुक्त अभियान में अब तक नगर उझानी के आस पास के गाँव में एक भी सड़क गड्डामुक्त नहीं हो पाई है |उझानी नगर से आस पास के देहात तक सभी सडके जो की गाँव से शहर ब शहर से गाँव को जोडने बाली लिंक रोड का जर्जर हाल है |प्रदेश सरकार के गड्डामुक्त अभियान में अब तक उझानी शहर की सड़क ब नगर को जोडने बाली लिंक रोड़ो  का भी जर्जर हाल है |जिसकी बजह से आये दिन रहागीर चोटिल ब घायल होते रहते है,शिकायत के बाबजूद भी सम्बंधित अधिकारी भी चुप रहते है और समस्या का कोई समाधान होता नहीं दिख रहा है |

आपको बताते चले की उझानी नगर के पास  से गाँव बरसुआ से लऊआ के बीच सड़क काफी जर्जर हालत में है|जिससे लोगो का अपने बा  बाहनों से निकलना दूभर हो गया है  सडक की  बजरी निकलने पर दो पहिया बाहन बाले गिरकर लोग चोटिल होते रहते है |इसी प्रकरण में गाँव से  उझानी नगर को जोडने बाली सडके मिहोना रिसोली मार्ग ,उझानी सकरी जंगल मार्ग,की सडके भी जर्जर हालत में है |

उझानी नगर के पाश एरिया कहा जाने बाला रेलवे रोड भी जर्जर हालत में है,रेलवे रोड पर धुल के गुबार के चलते उझानी नगर की शान की रोड पर भी लोगो का चलना दूभर हो गया |बीते दिनों में उझानी के दुकानदारों ने प्रदर्शन भी किया था लेकिन आज तक कोई भी सड़क को सही करने की तरफ सम्बंधित अधिकारियो ने अपनी आखे मूंद रखी है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!