गोवंश उठाने वाले को पुलिस ने उठाया, 14 दिन की मिली जेल
दातागंज। बदायूं के दातागंज के परा मोहल्ले के निवासी इमरान ने गौवंशो और सीएम के खिलाफ आपत्ति जनक टिप्पणी भारी पड़ गयी। उसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आ गयी और कुछ दी समय मे इमरान को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने एक्स पर से पोस्ट को डिलीट कर दिया गया। आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
दरअसल इस वीडियो में इमरान ने गोवंश की ओर इशारा करते हुए कहा कि पहले हम इन्हें कभी भी उठा लिए करते थे लेकिन जब से बाबा बैठा है तब से हिम्मत नहीं होती है। इमरान ने यह भी कहा कि पहले हम इसी का काम करते थे। इमरान ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि एक बार कानून हट जाए, फिर से इन्हें उठाएंगे। वहीं मामले की जानकारी एसएसपी डॊ. ब्रजेश सिंह तक पहुंची तो एसएसपी ने दातागंज कोतवाली पुलिस को आरोपी को युवक को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।
...