खाद्य सुरक्षा टीम ने एस डी एम के साथ सरसों का तेल और पनीर के सैंपल लिये
सहसवान बदायूं एस डी एम ज्योति शर्मा के नेतृत्व मे खाद्य विभाग की दो टीम ने अलग अलग स्थानों पर छापे मारकरपर सरसों के तेल और पनीर की सैंपल लिये |खाद्य सुरक्षा अधिकारी चंद्रशेखर मिश्र बा धनंजय कुमार शुक्ल ने अलग अलग स्थानों पर छापेमारी करके पनीर सरसों के तेल की सैंपलिंग की |सहसवान के अकबराबाद मे हरिप्रसाद मिष्टान भंडार और नंदू पनीर भंडार पनीर का सैंपल शहबाजपुर से नीरज महेश्वरी के पास से सरसों का तेल का सैंपल लिय गया |इन नमूनों को प्रयोगशाला भेजा जायेगा,रिपोर्ट आने पर उचित कार्यवाई की जायेगी |...








