संदिग्ध परिस्थितिमें महिला की मौत,मायके बालो ने लगाया हत्या का आरोप
आसफपुर -थाना फेजगंज बहटा क्षेत्र की पुलिस चौकी के क्षेत्र के गाँव राजा की सीकरी में एक महिला की मौत संधिग्द परिस्थिती में हो गयी | बही मायके पक्ष ने ससुराल बालो पर हत्या का आरोप लगाया है और थाने में तहरीर दी है |
फेजगंज बेहटा क्षेत्र के गाँव राजा की सीकरी निवासी कल्लू की पत्नी ममता की शनिवार को संधिग्ध हालत में मौत हो गई |मृतका के भाई शिवकुमार का आरोप है कि ससुराल बालो ने ममता को दहेज के लिए हत्या कर दी है |मायके पक्ष को बगेर सूचना दिये ममता का शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया |मृतका का मायका इस्लामनगर क्षेत्र गाँव चिचेटा में है |ममता की मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया |मृतका के भाई शिवकुमार की तरफ से पति समेत ससुराल बालो के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी गई है |पुलिस मामले कि जाँच कर रही है |...