उझानी( बदायूं )के ग्राम अचौरा में केसरिया हिन्दू वाहिनी बरेली मण्डल के मण्डल उपाध्यक्ष अतिन रावत की अध्यक्षता में ग्राम देवी के मंदिर पर आरती की गई जिसमें पुरोहित के रुप में गायत्री परिवार के संजीव शर्मा जी , व सहयोगी के रूप में राजेश वर्मा जी उपस्थित रहे।
ग्राम देवी के मन्दिर में आरती के बाद श्री राम कथा वाचक रवि समदर्शी ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि ग्राम देवी किसी एक धर्म की नहीं बल्कि समस्त ग्रामीणों की है समस्त ग्रामीणों को प्रत्येक दिन ग्राम देवी के मन्दिर में पूजा अर्चना की जानी चाहिए यदि प्रत्येक दिन समम्भव न हो सके तो मंगलवार व शनिवार को विशेष रूप से ग्राम देवी के मन्दिर में पूजा करनी चाहिए ।
आरती के पश्चात केसरिया हिन्दू वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने ग्राम के बुजुर्गों ग्राम प्रधान व, सभ्रांत व्यक्तियो को श्री राम नाम का पटका व फूल माला पहनाकर सम्मानित किया ।
मण्डल महामंत्री अभिनव सक्सेना ने ग्राम प्रधान शयाम सिंह शाक्य से ग्राम देवी के मन्दिर के जीर्णोद्धार कराने की कही ग्राम प्रधान ने बताया कि जल्द ही ग्राम देवी का मन्दिर की जीर्णोद्धार कर विशाल व भव्य बनाएंगे ।
इस अवसर पर सोमबीर सिंह, अंकुर भाटिया, राहुल इंदवार, दिनेश सक्सेना, अंकुर भाटिया , अभिनव सक्सेना आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे !