उझानी बदायूं- :- गत सवा महीने से गायब बदायूं शहर के एक मौहल्ले में रह रही एक डांसर का शव रविवार को उझानी क्षेत्र के एक खेत में गड़ा मिला। सिविल लाइन और उझानी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर डांसर के शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।
दातागंज थाना क्षेत्र के गांव हासिमपुर की रहने वाली और बदायूं शहर के मौहल्ला गाला पट्टी में प्रधानपति रिजवान के साथ रहती थी।
डांसर मुस्कान गत 19 फरवरी को अचानक लापता हो गई। मुस्कान के गायब होने के बाद उसके परिजन उझानी क्षेत्र के गांव अल्लापुरभोगी के। प्रधानपति रिजवान पर लगातार आरोप लगा रहे थे मगर पुलिस प्रधानपति से ज्यादा पूछताछ नही कर पा रही थी। इस मामले में मुस्कान के परिजन एसएसपी समेत उच्चाधिकारियों से मिले और उन्हें पूरा मामला बताया इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरूकर दी |
थाना सिविल लाइन पुलिस ने रिजवान को एक बार फिर हिरासत में लेकर उससे कड़ाई से।पूछताछ की तब रिजवान ने मुस्कान की हत्या का राज और कहां दफन किया सब कुछ पुलिस के सामने उगल दिया। पुलिस ने मुस्कान की हत्या में सहयोग देने वाले उझानी के गांव रनऊ निवासी रामौतार और हलवाई को भी गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस रविवार को गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों कोकोतवाली उझानी क्षेत्र के ग्राम बसौमा- रनऊ के जंगल पहुंची और फिर रवेन्द्र सिंह नामक व्यक्ति के खेत की मेड़ खुदवा कर उसमें दफन की गई मुस्कान के शव को बरामद कर लिया।
खुदवा कर उसमें दफन की गई मुस्कान के शव को बरामद कर लिया।
सिविल लाइन पुलिस शव को अपने साथ ले गई जहां वह शव का पीएम कराएंगी। मुस्कान की मौत से उसके मासूम बेटे शोएब और परिजनों में चीत्कार मच गई है।
डांसर थी और कार्यक्रमों के दौरान उसके संबंध उझानी के गांव अल्लापुर भोगी निवासी प्रधान पति रिजवान नामक व्यक्ति से हो गए रिजवान ने मुस्कान से प्यार की पींगे बढ़ाई और फिर उसके साथ शादी कर ली जिससे दोनों को एक 3 वर्षीय शोएब नामक एक बेटा भी हुआ।
बताते हैं कि पिछले कुछ समय से मुस्कान और रिजवान के बीच अनबन चल रही थी जिस पर परिजनों ने हस्तक्षेप कर दोनों में सुलह करा दी जिस पर मुस्कान और रिजवान मौहल्ला गालापट्टी में रहने लेगे गत 19 फरवरी को मुस्कान अचानक लापता हो गयी |
मुस्कान के परिजन प्रधान पति रिजवान पर लगातार मुस्कान को गायब करने का आरोप लगा रहे थे लेकिन सिविल लाइन पुलिस ने नजरअंदाज कर रही थी।
जब पूरा मामला खुला तब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि रिजवान के अलावा रामौतार और हलवाई ने मुस्कान के शव को अपने बटाईदार के खेत में दफन कर दिया था ।
इस खबर के खुलासे को थाना सिविल लाइन प्रभारी मनोज कुमार सिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उझानी नीरज मलिक मय फोर्स के मौजूद रहे घटना पर पहुंची फॉरेन्सिक एक्सपर्ट टीम के प्रभारी संजय यादव ने अपनी टीम के साथ पहुंच कर घटना स्थल की फॉरेन्सिक जाँच की ।
खबर लिखे जाने तक पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को अपने हिरासत में लेकर थाना सिविल लाइन ले गए वहीं म्रतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया|