दो मासूमों की मौत के बाद जागा सेहत महकमा , ईओ के सामने सभासद ने दिखाई दबंगई ! कबरेज के दौरान कैमरे छीनने का प्रयास , भद्दी गालियों से सभी सन्न|
शहर के कबूलपुरा गोटिया में शुक्रवार को दो मासूम बच्चों की उल्टी दस्त से मौत हो गई थी ! यह खबर प्रमुखता से चली तब जिले का सेहत महकमा हरकत में आया और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर तुरंत अगले दिन शनिवार को पीड़ित परिवार की जांचें करनी शुरू कीं वहीं सेहत महकमा इस पूरे प्रकरण में लीपापोती करने में लगा है जिससे लोगों में खासी नाराज़गी देखने को मिली |
सीएमओ डॉ प्रदीप वार्ष्णेय के निर्देशन में मोहल्ला कबूलपर गौटिया में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम बच्चों की मौत को लेकर खेल खेल गई और दोनों बच्चों की मौत फूड पवाइजिंग से होना बता रही है जबकि मोहल्ले में गंदगी के अंबार लगे हैं जो नगर पालिका व सेहत महकमे की नाकामी की जीती जागती तस्वीर हैं फिर भी नगर पालिका ने अपनी नाकामी छिपाने का हांलांकि भरपूर प्रयास किया ईओ ने पत्रकारों से कैमरे बन्द करने का दबाब बनाया जिस पर लोग भड़क गए ! बताते हैं कि अब तक कोई भी व्यक्ति मलेरिया से पॉजिटिव नहीं पाया गया | इस संबंध में जब कैंप में मौजूद डॉक्टर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इन बच्चों की केस हिस्ट्री लेने के बाद मालूम हुआ कि इन बच्चों की फूड प्वाइजनिंग की वजह से मौत हुई थी !|आपको बता दें कि दोनों बच्चों को तुरन्त ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था बावजूद इसके दोनों की मौत हो जाना वाकई एक बड़ा सवाल है जिसपर पर्दा डालने का प्रयास किया जा रहा है | स्थानीय लोगों का का कहना है कि नगर पालिका कर्मचारी नियमित रूप से सफाई नहीं करते हैं जिसकी वजह से जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे रहते हैं और लोगों को मजबूरन प्लाट में कूड़ा डालना पड़ता है | छोटे-छोटे बच्चे गंदगी से निकलने वाले वायरस की चपेट में आ जाते हैं और बीमार पड़ जाते है|
नगर पालिका परिषद के ईओ डॉ. दीप वार्ष्णेय ने भी मोहल्ले में पहुंचकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया प्लाट में पड़ी गंदगी देखी सफाई कर्मचारी को ले जाकर तुरंत सफाई करवाई इस मौके पर मोहल्ले वालों का गुस्सा फूटा लोगों ने ईओ के सामने सफाई व्यवस्था सुचारू न होने की बात कही ! लोगों ने कहा कि नियमित रूप से सफाई नहीं होती है इसी बीच वार्ड नंबर 28 के मेट राजेंद्र ने पूर्व सभासद मोहम्मद सलीम को फोन करके बुला लिया| आरोप है कि पूर्व सभासद अपना आपा खो बैठे और वहां पहुंचते ही लोगों को भद्दी भद्दी गालियां देनी शुरू कर दीं ! पूर्व मेंबर की दबंगई कैमरे में कैद हो गई वहीं कुछ पत्रकारों के कैमरे भी छीनने का प्रयास किया गया |