by Sanjeev Saxena
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम संजरपुर निवासी वीणा 26 पत्नी सत्यवीर ने आज दोपहर लगभग 1 बजे करीब घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । घटना की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया। कोतवाली बिल्सीक्षेत्रके ग्राम पुष्गवाँ निवासी मृतका के भाई ब्रजेश व पिता भूरे ने बताया कि कल रात भी मृतका ने गृह क्लेश आकर कोई नशीले पदार्थ का सेवन किया था जिसकी सूचना मृतका के पति ने फोन द्वारा मृतका के परिजनों को भी दी थी मृतका के पति द्वारा इलाज कराने के उपरांत वह सही हो गई थी आज दोपहर लगभग एक बजे करीब जब उसका पति उझानी आया हुआ
ChatGPT said: