उझानी के अढौली गांव में 20 वर्षीय मंजू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि दहेज के लिए मंजू को प्रताड़ित किया गया और उसकी हत्या की गई। मृतका के पिता रामबिलास ने बताया कि उनकी बेटी की हत्या हाथ की कलाई की नस काटने और गला दबाकर की गई है। मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि पति अभिषेक और उसके परिजन दहेज के लिए मंजू को प्रताड़ित करते थे। घटना के बाद अभिषेक और उसके परिजन घर छोड़कर भाग गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।