कोतवाली उझानी क्षेत्र के मोहल्ला भर्रा टोला निवासी मनोहर फॉलोहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की 25 वर्षीय पुत्री कंचन आज सुबह दस बजे करीब नहाने गयी थी जब काफी देर तक वह बाथरूम से बाहर नहीं आई तो परिजनों उसे आवाज लगाई अन्दर से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर परिजनों ने बाथरूम का दरबाजा तोड़ दिया तथा देखा कि कंचन बाथरूम में बेहोश पड़ी है तब परिजनों ने उसे चादर में लपेट कर बाहर बेड पर लिटा दिया और उसके हाथ पैर मलने लगे बहन को बेहोश देख कर उसका भाई यश कुमार भी बेहोश हो गया पुत्र को बेहोश होता देख उसकी माँ गीता देवी बेहोश हो गयी गीता देवी के बेहोश होने के लगभग 05 मिनट बाद उसका भतीजा टीनू भी बेहोश हो गया जिससे घर में हड़कंप मच गया मनोहर ने मोहल्ले वासियों की मदद से सभी को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था जहाँ उपचार उपरान्त आज शाम को समस्त परिजन स्वस्थ होकर घर वापस आ गए जिन्हें देखने के घर पर मोहल्ले वालों का तांता लग गया और परिजनों के हालचाल पूछते हुए प्रभु का शुक्रिया अदा किया