बदायूं( उझानी ) कोतवाली क्षेत्र के गाँव हरहरपुर नरसिंगपुर से पांच महा से लापता तीन साल की मासूम की गाँव के ही एक युबक ने अपने साथी के साथ मिलकर रंजीसन मासूम की हत्या कर दी और शव को सरकारी नलकूप के बंद पडे बोरबेल में बोरे में रख कर फेक दिया |पुलिस में इस घटना का सफल अनावरण किया है |पुलिस ने अभियुक्तों की निशान देही पर शव के अवशेषो को बरामद कर लिया है |पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया |
उझानी के कोतवाली क्षेत्र के गाँव हरहरपुर नरसिंगपुर निवासी ह्रदेश की तीन साल के पुत्री काजल तीन मई को गाँव से गायब हो गयी थीबहुत खोजने के बाद जब पुत्री नहीं मिली तभी ह्रदेश ने कोतवाली उझानी में बच्ची की गुमसदी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी |बताते है की तभी से उझानी पुलिस ने अपनी जाँच शुरु कर दी थी |पुलिस की जाँच में गाँव के ही वीरेन्द्र पुत्र लालाराम और उसके सगे साडू प्रदीप पुत्र गोबर्धन के नाम प्रकाश में आये थे |पुलिस ने दोनों को जाँच के दौरान दोनों अभियुकतो को गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ कर दी|
बताते है की पुलिस की कड़ी पूछताछ अरौपी ने बताया की बच्ची के पिता ह्रदेश से कई बार विवाद हो गया था इसीलिए उसको सबक सिखाने यह बारदात की और आरोपियों ने बताया की जब काजल परचून की दुकान से सामान खरीदकर बापस आ रही थे तभी मेने उस बच्ची को मोटरसाईकिल से टक्कर मारकर गिरा दिया और उसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी हत्या करने के बाद एक दिन बच्ची काजल का शव मेने अपने घर में रखा था,दुसरे दिन मेने काजल के शव को बोरे में बंद करके सरकारी नलकूप के बोरबेल में डाल दिया था |अरौपी वीरेद्र ने पुलिस को बताया की इस घटना को अंजाम देने के लिए मेरे साडू ने भी साथ दिया था |और पुलिस की पूछताछ में अरौपियो की निशान देही पर मासूम काजल की अस्थिया प्लास्टिक के बंद बोरे से बरामद कर ली | बताते है की अरौपी वीरेंद्र पूर्व प्रधान भी रह चुका है |पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया |मासूम की हत्या का खुलासा करने बाली पुलिस टीम को बदायूं एस एस पी डाक्टर ओ पी सिंह ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है |