उझानी नगर के बरी बाइपास पर महाराणा प्रताप चौक को लेकर एक नया विवाद फिर से से उजागर हुआ है चौक को लेकर केंद्रीय मंत्री बी एल वर्मा पर सोशल मीडिया पर उनको लेकर एक विवादित टिप्पड़ी करने पर भाजपा कार्यकर्ता ने उझानी कोतवाली में तीन लोगो के ऊपर मुकद्दमा दर्ज कराया जिसमे पुलिस तुरंत कार्याबाही करते हुए तीन लोगो में दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया |
उझानी बदायूं-उझानी में बरेल्ली बदायूं हाई बे पर बरी बाइपास संजर पुर रोड के मौड़ परमहाराणा प्रताप चौक को लेकर विवाद ख़तम होते नजर नहीं आ रहा है | बताते चले की बीते दिन इस चौक की केंद्रीय मंत्री वी एल वर्मा ने भूमि पूजन कर बनवाने का काम चालू कराया भूमि पूजन के बाद सोशल मिडिया में केंद्रीय मंत्री के खिलाफ आपतिजनक टिप्पड़ी की पोस्ट कर दी | तभी भाजपा कार्यकर्ता ने इन तीन लोगो के खिलाफ कोतवाली में आकर मुकद्दमा दर्ज कराया |
आगे बताते च्गालय की भाजपा कार्यकर्ता विवेक ने शिकायत में कहा है की सोशल मीडिया में मनवीर शाक्य,राकेश शाक्य,और गौरव ने केंद्रीय मंत्री के खिलाफ एक आपतिजनक पोस्ट की |बही बताया की गौरव ने रील बनाई थे और बताया की जब इन लोगो से काल करके सवाल किया तब उन्होने मुझे जान से मारने की धमकी और गाली गलौज करने लगे बही उझानी कोतवाली पुलिस ने इन तीन लोगो के ऊपर उचित धारा लगाकर मुकद्दमा दर्ज कर लिया और तीनो लोगो की पुलिस ने तलाश शुरु कर दी |
यह मामला जब सामने आया जब सोमबार को केंद्रीय मंत्री वी एल वर्मा ने बरेल्ली मथुरा हाई बे पर भूमि पूजन कर महाराणा प्रताप चौक का निर्माण की आधारशिला रखी| तभी दूसरे पक्ष ने इसको लेकर विरोध जताया |इसी दौरान केंद्रीय मंत्री के खिलाफ आपतिजनक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर पोस्ट हुई |बताते चले की 2021 में केंद्रीय मंत्री और डी एम बरी बाइपास का निरीक्षण करने के बाद सोंद्र्यकर्ण के लिए आदेश दिया था |तब इसी जगह पर महाराणा प्रताप चौक की घोषणा भी हुई थी लेकिन कुछ समय बाद अशोक महानसेवा समिति की और से पंचशील परिवर्तन चौक बनाने की मांग शुरु हो गयी थी तबी दोनों पक्ष आमने सामने आ गये थे तब से यह काम अधर में अटका हुआ था |
बताते चले की यह विवाद भी भाजपा नेताओ की ही उपज है जब बी एल वर्मा ने महाराणा प्रताप चौक की घोषणा कर दी थे तब ठीक ठाक चल रहा था तभी भाजपा के नेताओ ने ही दूसरा पक्ष सामने खड़ा कर दिया और यह विवाद खड़ा हो गया और इन ही नेताओ की बजह से लोक निर्माण विव्हाग ने पंचशील चौक बनाने की मांग को लेके मुहर भी लगा दी थी |
हलाकि की तीनो अरौपियो के खिलाफ उचित धाराओ में मुकद्दमा दर्ज कर दो लोगो मनवीर शाक्य और राकेश शाक्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया |