यह घटना कोतवाली सहसवान क्षेत्र के ग्राम कोटल नगला के राजकुमार, हरिराम, और राजीव के बारे में है, जो 17, 16, और 15 वर्ष के हैं और उझानी क्षेत्र के ग्राम बुटला स्थित आर. बी. आई. इंटर कॉलेज से हाईस्कूल का पेपर देने के बाद बाइक से वापस लौट रहे थे।
जब वे देहमू की पुलिया पर पहुंचे, तब उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सामने खड़ी बाइक से टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक सड़क पर गिर गई और सभी छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तत्काल एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उझानी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने राजकुमार की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया। वहीं, बाकी घायलों को मामूली चोटें आईं और उन्हें प्राथमिक चिकित्सा देकर परिजनों के हवाले कर दिया गया।