
केंद्रीय मंत्री के खिलाफ विवादित पोस्ट करने के बाद तीन लोगो पर मुकद्दमा दर्ज ,पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर जेल भेजा
उझानी नगर के बरी बाइपास पर महाराणा प्रताप चौक को लेकर एक नया विवाद फिर से से उजागर हुआ है चौक को लेकर केंद्रीय मंत्री बी एल वर्मा पर सोशल मीडिया पर उनको लेकर एक विवादित टिप्पड़ी करने पर भाजपा कार्यकर्ता ने उझानी कोतवाली में तीन लोगो के ऊपर मुकद्दमा दर्ज कराया जिसमे पुलिस तुरंत कार्याबाही करते हुए तीन लोगो में दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया |
उझानी बदायूं-उझानी में बरेल्ली बदायूं हाई बे पर बरी बाइपास संजर पुर रोड के मौड़ परमहाराणा प्रताप चौक को लेकर विवाद ख़तम होते नजर नहीं आ रहा है | बताते चले की बीते दिन इस चौक की केंद्रीय मंत्री वी एल वर्मा ने भूमि पूजन कर बनवाने का काम चालू कराया भूमि पूजन के बाद सोशल मिडिया में केंद्रीय मंत्री के खिलाफ आपतिजनक टिप्पड़ी की पोस्ट कर दी | तभी भाजपा कार्यकर्ता ने इन तीन लोगो के खिलाफ कोतवाली में आकर मुकद्दमा दर्ज कराया |
आगे बताते च्गालय की भाजपा का...