उझानी-A P S इंटरनेशनल स्कूूल, उझानी में सिनर्जी समर कैंप 2024 का आगमन।

ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल, उझानी में आज दिनांक 22.05.2024 से सिनर्जी समर कैंप 2024, कक्षा 1 से 8 तक का प्रारंभ हुआ। यह कैंप 22.05.2024 से 28.05.2024 तक चलेगा जिसके अंतर्गत विद्याथियों ने आर्ट्स एंड क्राफ्ट, वालीबॉल, बैडमिंटन, तीरंदाजी, टेबिल टेनिस, फुटबॉल, रोबोटिक्स, स्टोरी टैलिंग व पब्लिक स्पीकिंग, मेंहदी डिजाइन, कैलीग्राफी, डांस (जुम्बा, हिप-हाप, कथक) म्यूजिक (वादन, वोकल), कुकिंग विदआउट फायर एंव वैदिक मैथ की कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस समर कैंप के जरिए विद्यार्थियो के अंदर छिपी प्रतिभाओं को निखारा जाएगा। कार्यक्रम का प्रांरभ विद्यालय की चेयरपर्सन  पूनम अग्रवाल, निदेशक  नीलांशु अग्रवाल व निदेशिका  नंदिता अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य  रविन्द्र भट्ट, उपप्रधानाचार्या  मीनाक्षी शर्मा व शैक्षणिक प्रमुख  वाई0के0 सिंह उपस्थित रहे। योग अध्यापिका रेणुका साह ने सर्वप्रथम योग की विभिन्न मुद्राआं का प्रदर्शन कर एंव विद्यार्थियों को उन्ही क्रियाओं के लिए प्रेरित किया।

ARTS  एंड क्राफ्ट में श्रीमती रचना यादव ने आइसक्रीमास्टिक से वाल हैगिंग,  मनोज सक्सेना ने वाटर कलर पेंटिग्स और शेडिंग एवं  अंकिता सिंह ने फिंगर प्रिंटिग से ’ट्री’ बनाने का तथा वालीबॉल के संबंधित लवनीश साह (पी0टी0 आई0) ने वालीबॉल तथा टेबिल टेनिस के विद्यार्थियों को रेणुका साह ने प्रशिक्षण दिया। तीरंदाजी में  सोमेन्द्र ने बच्चों को अचूक निशाना लगाने की कला तथा फुटबॉल का अभ्यास चॉद मौहम्मद द्वारा दिया गया।

रोबोटिक्स में रूचि लेने वाले विद्यार्थियों को श्री विपिन आनंद ने टिंकरिंग लैब का परिचय दिया। टिंकरिंग लैब पर विद्याथियों को इलैक्ट्रोनिक सर्किट बनाना सिखा। स्टोरी टैलिंग व पब्लिक स्पीकिंग के लिए विद्यार्थियों को  मानसी शर्मा ने तथा मेंहदी डिजायन का प्रशिक्षण श्रीमती राधिका व  शिखा द्वारा दिया गया। डांस मे सुश्री सिम्मी नाजिर एवं श्री विवेक सिंह के निर्देशन मे विद्यार्थियों ने जलबा बिखेरा और म्यूजिक में माला गुप्ता द्वारा स्वरों का ज्ञान दिया गया।

कुकिंग विद्आउट फायर की जानकारी  गीता मिश्रा द्वारा दी गई एवं वैदिक मैथ का ज्ञान BHANUPARTAP  सिंह द्वारा दिया गया। विभिन्न गतिविधियों में सहभागिता करने वाले विद्यार्थी प्रसन्न नजर आ रहे थे। आज के कैंप में विद्यार्थियों ने अपने ज्ञान को निखारा व ज्ञानार्जन किया। इस अवसर पर संबंधित कक्षाध्यापक एवं कक्षाध्यापिकाएँ उपस्थित रही। इस कैंप के कोओर्डिनेटर  सुमन कुमार व  नताशा वर्मा थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!