Shadow

बदायूं- स्टेशन उझानी का 118 वाँ स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया

 आज सोमबार को भारतीय रेल विभाग की और से रेलवे स्टेशन उझानी का 118 वाँ स्थापना दिवस रेलवे परिसर उझानी में सहायक वाणिज्य प्रबंधक (पी.एस.) श्री ईश्वर चन्द्र राणा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
सहायक वाणिज्य प्रबंधक (पी.एस.) श्री ईश्वर चन्द्र राणा ने बताया कि अमृत भारत योजना के अन्तर्गत उझानी स्टेशन के पुनर्विकास के बाद
उझानी स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत उझानी रेलवे स्टेशन पर पृथक प्रवेश निकास सड़क उपलब्ध कराई जाएगी।

इज्जतनगर रेलवे स्टेशन की तर्ज पर उझानी रेलवे स्टेशन पर प्रवेश पोर्च का निर्माण कर स्टेशन  में सुधार कर सर्कुलेटिंग एरिया में 02 नग हाई मास्ट लाईटों की व्यवस्था की जाएगी स्टेशन के निकास द्वार पर स्टेशन नाम बोर्ड एवं भवन के ऊपर नया स्टेशन नाम बोर्ड तथा सर्कुलेटिंग एरिया में एस्थेटिक साइनेज बोर्ड लगाये जायेंगे।

मंदिर एवं निकास द्वार के बीच उचित पार्किंग स्थान को चिन्हित कर प्रवेश द्वार के मुख्य भवन की दीवार से हरित पैच का विकास किया जाएगा तथा सर्कुलेटिंग एरिया में मॉडर्न टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा रेलवे स्टेशन के अग्रभाग की प्रकाश व्यवस्था को और बेहतर बनाने के साथ-साथ प्लेटफार्म पर लाईटिंग व्यवस्था को सुदृढ़ कर साइनेज का प्रावधान किया जायेगा |
यात्रियों की सुविधा के लिए मिनी शेल्टर्स में पंखे, लाईटें तथा प्लेटफार्म पर जल शीतक व सी.सी.टी.वी. कैमरे भी लगाये जायेंगे ।
इस अवसर पर स्टेशन परामर्शदात्री समिति के सदस्यगण श्री अजय तोमर, श्री आनंद मिश्रा, श्री अखिल अग्रवाल के प्रतिनिधि के रूप में उनके अग्रज भाई निखिल अग्रवाल, श्री अमित कुमार शर्मा, श्री अशोक तोमर, माल अधीक्षक गुड्स पर्वेक्षक उझानी श्री के. पी.सिंह, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक श्री मुकेश कुमार,पब्लिक इस्पेक्टर विद्या सागर व वीरेन्द्र कुमार व तमाम नगर के गणमान्य नागरिकों की गरिमामई उपस्थिति में केक काट कर मनाया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!