Shadow

उझानी-बिजली के पूल पर उतरे करेंट से दो गौवंसिये पशु की मौत ,रहागीर भी बाल बाल बचे

उझानी बदायूं -बरसात की शुरुआत होते ही बिजली विभाग की घोर लापरवाही सामने दिखाई दे रही है उझानी के भदवार गंज मोहल्ले में पंखा वाली रोड पर एक  दिन पहले गोवंश साड़ की बिजली के पोल पर करंट लगने से मौत हो गई थी उसी सिलसिले को आज भी एक गर्भवती गाय की उसी जगह उसी पोल से एक गर्भवती गाय की भी मौत हो गई बिजली का पोल  मोहल्ले के कोने पर जर्जर हालत में झुका हुआ लगा है जिससे वहां आने जाने वाले राहगीरों को आए दिन खतरा बना रहता है मोहल्ले वालों ने जब बिजली घर जाकर इस बिजली खंबे की शिकायत बिजली अधिकारियों से की लेकिन आज तक बिजली अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया बरसात शुरू होने पर इस बिजली पोल पर करंट उत्तर आता है शिकायत करने पर भी आज तक बिजली विभाग ने इस खंभे को सही करने का जुम्मा नहीं उठाया जिसका खामियाजा शनिवार को एक गौवशीय साड और आज शनिवार को गर्भवती गाय को बिजली के पोल पर करंट से चिपकने से मौत हो गयी है बिजली का पोल जिस जगह है वहां एक नगरपालिका का कूड़ा दान भी रखा हुआ है जिसमें मोहल्ले वाले कूड़े को भी डालते हैं गनीमत यह रही की मोहल्ले वालों के साथ यह हादसा नहीं हो पाया नहीं तो इस बिजली के पोल से बड़ा हादसा हो सकता था बिजली के पोल की जर्जर हालत है|जब शनिवार को साड करंट से तड़प रहा था उस समय मोहल्ले वालों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन शनिवार को गोवंश ने दम तोड़ दिया उसी तरीके से आज भी रविवार को गर्भवती गाय के साथ घटना घटित हुई लेकिन मोहल्ले वाले गाय को नहीं बचा पाए मोहल्ले वालों ने बिजली घर फोन कर कर बिजली लाइन को बंद कराया उसके बाद गाय को हटाने के बाद मोहल्ले वालों ने रास्ते की आवाज जाई को रोक दिया जिससे सड़क पर मोटरसाइकिल ई-रिक्शा की लंबी लाइन लग गई मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गया समझा-बुझाकर मोहल्ले वालों को रास्ते को खुलवा दिया गया और आश्वासन दिया गया की बिजली का पोल सही करा दिया जाएगा|तब कही जाकर मोहल्ले बालो ने रास्ते को खोल दिया |और आबाजाही शुरु हो सकी |

मोहल्ले में अधिवक्ता गोविंद मित्तल और सौरव मित्तल ने बताया की करंट बाला बिजली का पोल पूरी तरीके से जर्जर हो गया है और बिजली का पोल भी झुका हुआ नजर आ रहा है जोकि गिरने की स्थिति में है इसके बाद भी बिजली विभाग ने बिजली का पोल को बदलवाने की जरूरत नहीं समझी जिससे 2 गोवंश की मौत हो गई उन्होंने बिजली विभाग से बिजली के खंभे को बदलवाने की मांग की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!