Shadow

उझानी में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी पूनम अग्रवाल की चौथी बार जीत,कछला से भाजपा प्रत्याशी जगदीश लोनिया चौहान जीते

उझानी बदायूं -नगर पालिका अध्यक्ष पद की सीट पर भाजपा की पूनम अग्रवाल ने चौथी बार परचम लहरा दिया उन्होने सपा समर्थित रजनीश अग्रवाल को 5469मतों से हराया |सपा समर्थित रजनीश गुप्ता को 9329मत प्राप्त हुए |इधर कछला में भाजपा प्रत्याशी जगदीश लोनिया चौहान ने अनिल यादव को 673 मत से हराया |

उझानी नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए सुबह से 8बजे से वोटो की गिनती शुरु कर दी |पहले ही राउंड से भाजपा की पूनम अग्रवाल ने सपा समर्थित रजनीश गुप्ता से आगे बदत बना ली थी, जो आखिर राउंड तक बढत बनी रही |भाजपा की पूनम अग्रवाल ने निकटतम प्रतिदुंदी सपा समर्थित रजनीश गुप्ता 9329 वोटो के साथ दूसरे स्थान पर रहे |बही बसपा प्रत्याशी गीता मौर्य 3578वोट हासिल कर पाये |विजेता पूनम अग्रवाल पहले से तीन बार नगर पालिका अध्यक्ष रहे चुकी है |आपको बताते चले की पूनम अग्रवाल पूर्व दर्जा राज्य मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल की पत्नी है |

पूर्व दर्जा राज्य मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल और  पूनम अग्रवाल ने कार्यकर्ताओ का जताया आभार

बात करने पर उन्होने कहा  की इस जीत को  जनता और भाजपा कार्यकर्ताओ की जीत  बताया  और कहा सब लोगो ने मिलकर  मुझे इस कामयाबी को हासिल करने में जीजान  से  मेहनत की है और जनता ने मुझे अपना आशीर्वाद दिया है |जनता ने मुझे जो जिमेदारी दी है बह  जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाऊंगा |

प्रत्याशीयो  को मिले वोट

बसपा से गीता मौर्य 3578

भाजपा पूनम अग्रवाल 14798

सपा समर्थित रजनीश गुप्ता 9329

रफ़ी अहमद 127

कांग्रेस 500

नोटा89

सभासद प्रत्याशी जीते

बार्ड एक से रमा देवी,बार्ड दो से प्रेमचंद्र,बार्ड तीन से राखी देवी,बार्ड चार से रीनू देवी,बार्ड पांच से अंजू देवी, बार्ड छ से ज्ञानेंद्र ,बार्ड सात से हीराज बेगम,बार्ड आठ से नफीस अहमद,बार्ड नो से सुनीता देवी, बार्ड दस से रेनू यादव पुत्री रामप्रवेश यादव ,बार्ड ग्यारा से रक्षपाल यादव बार्ड बारह से अवनीश शर्मा, बार्ड तेहरा से आकाश शर्मा,बार्ड 14 से गजेन्द्र प,बार्ड पन्द्रह से किशन भगवान् यादव,बार्ड सोलह से निर्वेरोध सागर छाबरा,सत्रह से मिथलेश कुमारी,अट्ठारह से राज्बती लोधी उन्नीस से सोनल, बार्ड बीस से रियासत खां,इक्कीस से नईमा बेगम,बार्ड बाईस से जया अग्रवाल निर्विरोध, बार्ड 23 से मीर जहाँ ,24 से मुन्नी बेगम,बार्ड 25 se इसरार खलीफा चुने गये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!