Shadow

मेडिकल कालेज के गंगा में तीन डूबे एमबीबीएस छात्र दूसरे दिन एसडीआरऍफ़ की टीम नेगोताखोरों की मद्दद से शब बहार निकाले, शबो को पोस्ट मार्टम को भेजा

उझानी (बदायूं)-रविवार को उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला गंगा भागीरथी घाट पर मेडिकल कालेज के पांच छात्र गंगा स्नान करने गये थे गंगा स्नान करते समय गहरे पानी में  पांचो छात्र डूब गये थे |लेकिन दो छात्रों  गोताखोरों ने पानी से बहार निकाल लिया था, जिसमे एक छात्र की हालत ख़राब होने पर मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया गया था |तीन छात्र पानी में डूब गये थे जिसे गोताखोरों ने पहले दिन काफी खोजा लेकिन उन तीन छात्रों का पता चल नहीं पाया |सूरज ढलने के बाद तीनो छात्रों की खोजवीन नहीं हो पाई |बदायूं प्रशासन  ने अमरोहा से एसडी आर ऍफ़ की टीम बुला ली ,टीम रात को ही कछला के घाट पर पहुँच गयी और सुबह होते ही स्थानीय गोताखोरों की मद्दद से तीनो छात्रों को खोजने में लग गयी काफी समय के बाद डूबे तीन छात्र जय प्रकाश मोर्य ,पावन यादव,और नवीन सेगर के शब को पानी से बहार निकाल लिया |पुलिस ने तीनो के शब अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया |

हादसे  के बाद मेडिकल कालेज के एमबी बी एस  छात्र बदतमीजी करते नजर आये 

कछला घाट पर डूबे मेडिकल कालेज के तीनो छात्रों की मौत होने के बाद मेडिकल कालेज के कुछ छात्र ऐसे भी थे न उने ऊपर कई दर्द था नही चेहरे पर   शिकन थी | इन छात्रों ने पत्रकारों से बदतमीजी भी की |ना ही  म्र्तक के परिवार बालो से संवेदना थी जबकि परिवार बालो का रो रो कर बुरा हाल था | उन छात्रों  के चेहरे पर शब को देखने के बाद बही शिकन तक नहीं थी, केवल उनका मकसद जो उनकी मद्दद कर रहे थे उनके साथ उलझने का था जब पत्रकारों ने उनसे घटना के बारे में जानना चाह तो पत्रकारों से उलझने लगे |और पत्रकारों के मोबाईल छीनने के धमकी भी दे डाली |बही घटना के बाद अंकुश जो इस घटना में बच गया था ,बह प्रशासन और पत्रकारों का सहयोग कर रहे थे |रविवार को भी अंकुश लगातार घटना पर मौजूद रहे , जब तीनी छात्र दोस्तों के शब गंगा से बहार निकले तब भी अंकुश का रो रोकर बुरा हाल था |

उपद्रवी छात्रों ने पोस्ट मार्टम हाउस पर भी की गाली गलोज 

आज जब तीनो छात्रों के शब् मिल गये उसी समय पुलिस ने शब् को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के शव को भेज दिया |बहापर भी कुछ उपद्रवी छात्रों ने पत्रकारों का विरोद किया और पत्रकारों से झगडने लगे |पत्रकारों ने जब परिजनों से बातचीत करनी चाही  उसी समय कुछ उपद्रवी छात्र पत्रकारों से उलझने लगे और पत्रकरों के साथ गाली गलोज करने लगे |

मेडिकल कालेज के छात्रों के साथ  घटना के बाद सख्ती का अंदेशा

राजकीय मेडिकल कालेज के छात्रों की सुरक्षा से उन्हें गंगा स्नान की इजाजत नहीं है|बही बताया गया है की कालेज से बहार जाने की अनुमती छात्रों को पहले बार्डन से लेनी पड़ती है साथ ही बार्डन भी छात्रों को बहार जाने की अनुमती देने से पहले छात्रों के अभिभावकों को जानकारी देते है की छात्र कहा जा रहा है |जब की शनिवार को गंगा स्नान नहाने आये छात्रों नि नियमो का पालन नहीं किया , बार्डनकी गैर मौजूदगी में पांचो छात्र गंगा स्नान करने पहुँच गये |घटना के बाद कालेज छात्रों की सुरक्षा को कड़े फेसले ले सकता है |जिसकी बजह से कुछ उपद्रवी छात्र अपना गुस्सा पत्रकारों पर निकाल रहे है |

बही राजकीय मेडिकल कालेज के सी एमसी सीपी सिंह ने बताया कि यह मामला मेरी संज्ञान में नहीं है छात्रों से इस विषय में पूंछा जायेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!