Shadow

बदायूं जिला अधिकारी ने बैक्सीन के लिय गावों गावों जाकर पायलट प्रोजेक्ट का जायजा लिया

जिलाधिकारी दीपा रंजन ने उप जिलाधिकारी दातागंज पारसनाथ एवं स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों के साथ विकासखंड उसावा के अंतर्गत ग्राम अकबरपुर एवं दलेलगंज में पहुंचकर कोरोनावायरस से बचाव के लिए आयोजित किए गए टीकाकरण के पायलट प्रोजेक्ट का मंगलवार को जायजा लिया।
यहां लक्ष्य के सापेक्ष टीकाकरण कम होने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए खंड विकास अधिकारी ग्राम सचिव ग्राम प्रधान कोटेदार आंगनबाड़ी एवं स्वास्थ विभाग के चिकित्सकों की जिम्मेदारी तय करते हुए निर्देश दिए कि गांव में छूटे हुए लोगों को बुलाकर शत प्रतिशत टीकाकरण कराया जाए, कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित न रहने पाए। डीएम ने ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करते हुए अपील की है कि स्वयं एवं परिवार की सुरक्षा के लिए वैक्सीन अवश्य लगवाएं। कोरोनावायरस इन महामारी से बचने के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है और यह पूरी तरह से सुरक्षित हुई है। टीकाकरण को लेकर मन में कोई धर्म न पालें स्वयं भी जागरुक हो और अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करें। अपनी बारी आने पर टीकाकरण अवश्य कराएं। कोरोनावायरस अभी बाकी है सतर्क रहने की आवश्यकता है इसलिए नियमित रूप से मास्क पहने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें बार-बार हाथों को धोते रहें और भीड़ भाड़ में जाने से बचें इसके साथ ही कोविड-19 की गाइड लाइन का पूर्णतया पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!