बदायूं -बदायूं मथुरा हाई बे पर आमने सामने से टकराई कार , आधा दर्जन घायल
उझानी। बरेली मथुरा हाइवे पर सुबह घने कोहरे में दो ईको कार की आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें चालक सहित सात लोग घायल हो गए। एक ईको कार अलीगढ़ से बरेली दूसरी कुवरगांव से अलीगढ़ जा रही थी। हादसा होते ही चीख पुकार मच गई। राहगीरों की मदद से सभी घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया जहां से जिला गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
घायल थाना कुंवरगांव इलाके के दुगरिया निवासी अमन गुप्ता पुत्र माला राम, नीरजा गौतम पत्नी रिषीपाल, देव व मयंक पुत्र रिषी पाल व अलीगढ़ से बरेली जा रही ईको कार सवार सुयैव पुत्र जावेद निवासी फरीदपुर बरेली और सासनी गेट अलीगढ़ निवासी चिराग सक्सेना पुत्र स्व ओम प्रकाश सक्सेना घायल हो गए।
कुंवरगांव निवासी नीरजा गौतम दो पुत्रों व सिरसौली निवासी रिस्तेदार अनुराधा पत्नी सतीश के साथ अलीगढ़ एक शादी समारोह मे शामिल होने जा रही थी। अलीगढ़ निवासी चिराग बरेली ए...