Shadow

Month: February 2022

बदायूं -बदायूं मथुरा हाई बे पर आमने सामने से टकराई  कार , आधा दर्जन घायल

बदायूं -बदायूं मथुरा हाई बे पर आमने सामने से टकराई कार , आधा दर्जन घायल

उझानी
उझानी। बरेली मथुरा हाइवे पर सुबह घने कोहरे में दो ईको कार की आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें चालक सहित सात लोग घायल हो गए। एक ईको कार अलीगढ़ से बरेली दूसरी कुवरगांव से अलीगढ़ जा रही थी। हादसा होते ही चीख पुकार मच गई। राहगीरों की मदद से सभी घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया जहां से जिला गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घायल थाना कुंवरगांव इलाके के दुगरिया निवासी अमन गुप्ता पुत्र माला राम, नीरजा गौतम पत्नी रिषीपाल, देव व मयंक पुत्र रिषी पाल व अलीगढ़ से बरेली जा रही ईको कार सवार सुयैव पुत्र जावेद निवासी फरीदपुर बरेली और सासनी गेट अलीगढ़ निवासी चिराग सक्सेना पुत्र स्व ओम प्रकाश सक्सेना घायल हो गए। कुंवरगांव निवासी नीरजा गौतम दो पुत्रों व सिरसौली निवासी रिस्तेदार अनुराधा पत्नी सतीश के साथ अलीगढ़ एक शादी समारोह मे शामिल होने जा रही थी। अलीगढ़ निवासी चिराग बरेली ए...
उझानी -उजड़ा स्टेशन रोड ,ठोकरे खाने को मजबूर राहगीर

उझानी -उजड़ा स्टेशन रोड ,ठोकरे खाने को मजबूर राहगीर

Uncategorized
उझानी नगर में वीआईपी की श्रेणी में आने वाले स्टेशन रोड की खस्ता हालत किसी से छिपी नहीं है। दो साल पूर्व इस मार्ग को नगर पालिका ने बनबाया था। लेकिन रोड पर बिछाई गई बजरी बनने के कुछ दिन बाद ही उखड़नी शुरु हो गई थी। जिसकी नगर पालिका के अधिकारियों से शिकायत भी की गई लेकिन अधिकारियों ने शिकायतों को अनसुना करते हुए आंखे बंद कर ली। परिणाम स्वरूप घंटाघर से रेलवे स्टेशन तक सड़क कई जगह उखड़ गई हैं। जिससे राहगीर ठोंकरें खाने को मजबूर हैं। वहीं दो पहिया वाहन चालक अक्सर टूटी सड़क के कारण दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं।बताते चले की स्टेशन रोड बनने के कुछ माह बाद ही उखड गया था ,जबकि इसी रोड पर नगर पालिका है और अधिकारी भी इसी रोड से आते जाते है उसके बाबजूद पालिका प्रशासन आखें मुदे बेठा है | शहर के स्टेशन रोड पर ही सरकारी असपताल, कोतवाली, डाकघर, पीएनबी, एचडीएफसी, बैंक शाखाएं, एलआईसी कार्यालय, नगर पालिका कार्...
बदायूं -दो पक्षो में मारपीट की सूचना पर पहुची पुलिस ,सात को हिरासत में लिया

बदायूं -दो पक्षो में मारपीट की सूचना पर पहुची पुलिस ,सात को हिरासत में लिया

उझानी
जनपद  बदायूं  के उझानी कोतवाली क्षेत्र में  गुरुवार को अल्लापुर भोगी गांव मेंं इंतजार हुसैन के दो पुत्रों कासुन्नत(खतना) था। खतना की रस्म के तहत ही वह बग्गी पर सुन्नत होने वाले तीनों बच्चों को बग्गी में बैठाकर गांव की दरगाह पर सलाम कराने ले जा रहे थे। इसी बीच दूसरे पक्ष के कुछ लोगों ने उन पर लाठी डंडो से हमला बोल दिया। जिसमें इंजतार, मुमताज, इजहार, नसीम वानों के अलावा दूसरे पक्ष की ओर से भूकन व रवेंद्र जख्मी हो गए। मारपीट होने से गांव में अफरा तफरी मच गई। एक पक्ष की महिला इंजतार की पत्नी यासमीन ने बताया कि दूसरे पक्ष की कुछ महिलाओं ने भी उनके पक्ष की महिलाओं के साथ मारपीट की। जिसमें उसकी सास के कपड़े भी फट गए।बही दो पक्षों  में मारपीट होने पर गाँव के गलियो में सन्नाटा पसर गया ,मोके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया | दूसरे पक्ष के रवेंद्र पाल ने बताया कि गांव में सुन्नत की रस्में पहले भी हु...
कुशीनगर -शादी समारोह में हुआ बड़ा हादसा ,डी एम ,एस एस पी सहित मौके पर मोजूद

कुशीनगर -शादी समारोह में हुआ बड़ा हादसा ,डी एम ,एस एस पी सहित मौके पर मोजूद

उत्तर प्रदेश
जानकारी के मुताबिक बीती रात शादी समारोह के दौरान हुए हादसे से खुशी का माहौल उस वक्त मातम में बदल गया जब एक साथ दर्जनों महिलाएं काल की आगोश में समा गईं ! हादसे से गांव में मातम छा गया ! प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया , घायलों को कुएं से निकालने का कार्य जारी है ! आपको बता दें कि हल्दी के मटकोड़ की रस्म के दौरान अचानक कुएं का स्लैब टूट गया और 25 से अधिक महिलाएं, युवतियां व बच्चे भरभराकर कुएं में गिर गए। मृतकों में से दो की पहचान नहीं हो सकी है। घटना के बाद गांव में मातम छा गया। शादी वाले घर में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को कुएं से निकाला। गांव से जिला अस्पताल तक हाहाकार मचा हुआ है । कमिश्नर, डीआईजी, डीएम, एसपी ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य की जानकारी ली। साथ ही पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, न...
बी एस एफ जवान की सड़क हादसे में मौत ,बी एस एफ जवानो ने दी मातमी धुन बजाकर सलामी

बी एस एफ जवान की सड़क हादसे में मौत ,बी एस एफ जवानो ने दी मातमी धुन बजाकर सलामी

उझानी
      जनपद बदायूं के बिल्सी तहसील  के ग्राम  बिलोलिया के 24 वाहिनी बीएसएफ जवान 45 वर्षीय मुनेन्द्र पाल सिंह दो भाइयों में सबसे बड़े थे, उनकी पिता अजयपाल सिंह पुलिस में होमगार्ड थे, करीबन 5 साल पहले उनकी मौत हो चुकी है। वहीं छोटे भाई करवेंद्र यादव गाँव में ही खेती करते हैं। जबकि मुनेन्द्र अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ मोहल्ला अहीरटोला में रहते थे। बीएसएफ मुख्यालय आरकेपुरम दिल्ली में तैनात मुनेन्द्र पाल सिंह छुट्टी लेकर बुलंदशहर में एक परिचित की शादी में शामिल होने गए थे, इसके बाद 6 फरवरी रविवार की रात अपने घर आ रहे थे इसी दौरान उनकी कार पीछे से ट्रक में जा घुसी। जिसमे वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे के बाद उन्हें बरेली के सिद्दी विनायक अस्पताल ले जा गया। लेकिन शनिवार को उनकी हालत बिगड़ गयी जिसके बाद परिजन उन्हें गाजियाबाद के मैक्स अस्पताल ले गए। लेकिन सोमवार रात करीबन 2 बजे उन्होंने द...
प्रतिबंद के बाद भी मतदान केंद्र पर ले गये मोबाइल इ बी ऍम की  फोटो वायरल

प्रतिबंद के बाद भी मतदान केंद्र पर ले गये मोबाइल इ बी ऍम की फोटो वायरल

बदायूं
जनपद की 6 विधानसभा सीटों के लगभग सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया था। निर्वाचन आयोग की और से स्पष्ट कहा गया है कि निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने पर रोक है। कोई भी मतदाता मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल नहीं ले जाएगा। इसके साथ ही मतदान केंद्र के अंदर फोटोग्राफी और ईवीएम का फोटो लेने पर भी रोक रहेगी। इसके बाद भी किसी ने मोबाइल ले जाने की कोशिश की तो ऐसे मतदाताओं के मोबाइल को सुरक्षाकर्मी जब्त कर लेंगे। बावजूद इसके सोशल मीडिया में ऐसी कई तस्वीरें सामने आई हैं जिसमे मतदाता पोलिंग बूथ में इवीएम का बटन दबाकर वोट कर रहे हैं। इसके बाद इन्हें सोशल मीडिया पर शेयर भी किया। कुछ वोटर ने ईवीएम पर वोट देने का वीडियो बनाकर भी शेयर किया। फोटो में उम्मीदवार का नाम और उसका चुनाव चिन्ह भी साफ-साफ दिखाई दे रहा है। कई लोग फोटो व वीडियो देख देखकर चुनाव आयोग के लचीले रुख की च...
शेखूपुर विधानसभा के गाँव नरऊ में नहीं हुआ मतदान, ग्रामीणों ने किसी की नहीं सुनी

शेखूपुर विधानसभा के गाँव नरऊ में नहीं हुआ मतदान, ग्रामीणों ने किसी की नहीं सुनी

शेखूपुर
उझानी(बदायूं)। गंदे पानी को लेकर उझानी ब्लॉक और शेखूपुर विधान सभा के गांव नरऊ के ग्रामीणों ने मतदान का पूरी तरह बहिष्कार कर दिया। गांव का एक भी वोटर प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद भी मतदान करने नहीं आया। पोलिंग बूथ पर मतदान कर्मी पूरे दिन इंतजार करते रहे। आज सुबह जब मतदान बहिष्कार की खबर पर सबसे पहले प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। इसके बाद एसडीएम सदर एसपी वर्मा ने भी समझाने का प्रयास किया। अंत में पहुंचे सीडीओ ऋषिराज सिंह व एसपी सिटी प्रवीण चौहान कई घंटे गांव में रुककर ग्रामीणों को मतदान करने के लिए मनाते रहे लेकिन ग्रामीण मतदान करने को तैयार नहीं हुए। अंत में थक हार कर सभी अधिकारी वापस लौट गए। मतदान का समय समाप्त होते ही पोलिंग पार्टी भी गांव से रवाना हो गई। वहीं कुछ ग्रामीणों से जबरन मतदान कराने का प्रयास किया गया। ग्राम...
error: Content is protected !!