
बदायूं -मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड ने निकाली साइकिल यात्रा सपा जिला अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर आरंभ किया
विकास कार्य शुरू नही हुआ है तथा पिछली सपा सरकार के कुछ अधूरे कार्य भी पूरे नही हो सके हैं।आने वाले 2022 में समाज के हर वर्ग के समर्थन से मा0 अखिलेश यादव इस सूबे के मुख्यमंत्री अवश्य बनेंगे।मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रांतीय आवाहन पर "हर बूथ पर यूथ" के अंतर्गत जनपद बदायूँ यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष स्वाले चौधरी के नेतृत्व में नगर में साईकल यात्रा निकाली गई,साईकल यात्रा को सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव ने सपा कार्यालय,गाँधी नगर,बदायूँ से झंडी दिखाकर आरम्भ किया।यात्रा कचहरी तिराहा,लावेला चौक,गद्दी चौक,रजी चौक,शहबाजपुर,टिकटगंज, पथिक चौक,काली सड़क,कोतवाली,मथुरिया चौराहा,गोपी चौक, जालंधरी सराय, चामुंडा चौराहा होती हुई सपा कार्यालय,बदायूँ पर समाप्त हुई।साईकल यात्रा का नगर में जगह जगह नगर वासियों ने जोश के साथ फूल मालाओं से स्वागत किया।
साईकल यात्रा के समापन पर उपस्थित कार्यकर्ताओ को संबोधित ...