Shadow

बदायूं -मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड ने निकाली साइकिल यात्रा सपा जिला अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर आरंभ किया

 विकास कार्य शुरू नही हुआ है तथा पिछली सपा सरकार के कुछ अधूरे कार्य भी पूरे नही हो सके हैं।आने वाले 2022 में समाज के हर वर्ग के समर्थन से मा0 अखिलेश यादव इस सूबे के मुख्यमंत्री अवश्य बनेंगे।मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रांतीय आवाहन पर “हर बूथ पर यूथ” के अंतर्गत जनपद बदायूँ यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष स्वाले चौधरी के नेतृत्व में नगर में साईकल यात्रा निकाली गई,साईकल यात्रा को सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव ने सपा कार्यालय,गाँधी नगर,बदायूँ से झंडी दिखाकर आरम्भ किया।यात्रा कचहरी तिराहा,लावेला चौक,गद्दी चौक,रजी चौक,शहबाजपुर,टिकटगंज, पथिक चौक,काली सड़क,कोतवाली,मथुरिया चौराहा,गोपी चौक, जालंधरी सराय, चामुंडा चौराहा होती हुई सपा कार्यालय,बदायूँ पर समाप्त हुई।साईकल यात्रा का नगर में जगह जगह नगर वासियों ने जोश के साथ फूल मालाओं से स्वागत किया।
साईकल यात्रा के समापन पर उपस्थित कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सभी कार्यक्रमों को आमजनता का अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा सरकार की जनविरोधीनीतियों से आम जन बहुत परेशान है और 2022 में सत्ता परिवर्तित करके मा0 अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनते हुए देखना चाहते हैं।
मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष स्वाले चौधरी ने कहा कि आज की साईकल यात्रा के माध्यम से पिछली सपा सरकार में हुए विकास कार्यो को आम जनता तक पहुँचाना एक मात्र उद्देश्य रहा,मा0 अखिलेश यादव की पिछली सपा सरकार में मा0 धर्मेन्द्र यादव के अथक प्रयासों से बदायूँ जनपद में मेडिकल कॉलेज,ओवर ब्रिज,बदायूँ-मथुरा बायपास,राजकीय महिला डिग्री कॉलेज,राजकीय डिग्री कॉलेज,पूरे जिले में सड़को का जाल,नए बिजलीघर आदि सहित सैकड़ों विकास कार्य कराए गए जिससे बदायूँ जैसा पिछड़ा जिला भी विकास की राह पर चल पड़ा था परंतु भाजपा सरकार के पिछले साढे चार साल के कार्यकाल में कोई भी नया
इस मौके पर मा0 धर्मेन्द्र यादव के प्रतिनिधिअवधेश यादव,यासीन,अहमद गद्दी,बलवीर सिंह यादव,भानु प्रकाश,सोमेंद्र यादव,वसीम गद्दी,सुभाष यादव,ध्रुव यादव,अनूप यादव,जहाँगीर खाँ,जाहिद गाज़ी, सदाक़त खाँ,मुश्शि खान,मोहित यादव,जलीस अहमद,मान सिंह यादव,साजिद अली,मुस्तफा खान,सुधीर पाल,जाहिद सैफ़ी,ओमप्रकाश पहलवान,सम्राट सिंह,संतोष यादव,श्याम यादव,गौरव सिंह,जीतू सिंह,जितेन्द्र पाल,अनिल पाल,अनूप पाल,गजेंद्र सिंह,चंद्रपाल सक्सेना,होरी लाल कश्यप,गौरव वाल्मीकि,सन्दीप चौहान,रिजवान गाज़ी,हरिओम राठौर,विवेक वाल्मीकि,प्रेमलाल कश्यप,सुरजीत यादव,विनय प्रताप,प्रभात अग्रवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!