उझानी। गृह कलह से तंग कासगंज की महिला ने कछला पुल से गंगा में छलांग लगा दी। जिसे गोताखोरों ने समय रहते बचा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया। महिला ने अपना नाम रीना पत्नी सोमवीर निवासी कादरखेड़ा मोहनपुरा कासगंज बताया है।
बुर्रा फरीदपुर गांव निवासी दयाराम का 25 वर्षीय बेटा रोहिताश यादव मंगलवार सुबह खेत पर जाने को निकला था। तकरीबन दो घंटे तक वापस न लौटने पर परिजनों को उसकी चिंता हुई तो उसे तलाश किया गया। घर से कुछ दूरी पर ही सुरेंद्र के बाजरा के खेत में रोहिताश का शव पड़ा मिला। उसके सीने में गोली लगी थी। जिसके बाद परिवार में मातम पसर गया। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी। इस दौरान सैंकड़ों ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए।
सूचना पर सीओ गजेंद्र सिंह क्षोत्रिय और प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए। निरीक्षण करने के साथ ही परिजनों से जानकारी ली। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। एसएसपी डॉ. ओपी सिंह व एसपी (देहात) सिद्धार्थ वर्मा भी मौके पर पहुंचे। पुलिस अफसरों ने मृतक के पिता दयाराम समेत उनके पड़ोसियों से घटना के बारे में जानकारी की।
परिजनों ने बताया कि मृतक रोहिताश अपने तीन भाइयों में सबसे ...
देवर से अवैध सम्बन्ध के शक में पति ने की पत्नी की हत्या, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
पत्नी के देवर से कथित अवैध संबंध की वजह से पति ने पत्नी की हत्या कर दी। घटना के बाद उसने खुद ही पुलिस को सूचना दी। वहीं युवती के परिजनों ने दहेज की मांग के चलते हत्या का आरोप लगाया है।
उझानी कोतवाली क्षेत्र के गाँव अमीरगंज निवासी जसवीर पुत्र शिवसहाय की शादी 6 पहले उसहैत थाना क्षेत्र के गाँव रैपुरा निवासी मोरपाल की बेटी सोनी से हुई थी। जसवीर उत्तराखंड के रुद्रपुर में मजदूरी करता है। मंगलवार रात करीबन 11 बजे वो अचानक गाँव आ गया। जसवीर के मुताबिक मंगलवार की शाम अपने छोटे भाई धर्मेन्द्र को लेकर पत्नी सोनी से अनबन हुई थी, इसके बाद वो शाम को रुद्रपुर से रवाना हो गया था। जब वो घर पहुँचा तो दोनों आपत्तिजनक अवस्था में छत पर सो रहे थे। जसवीर को अचानक वहां देखकर धर्मेन्द्र वहां से भाग गया, इसके बाद पति पत्न...