अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल में मारी जोरदार टक्कर, दो की मौत
            बदायूं (उझानी)-आज  शाम करीव पांच बजे उझानी कोतवाली क्षेत्र के गाँव मिरान नगला स्कूल के पास भूदा भढरौल रोड पर किसी अज्ञात  ने मोटर साइकिल पर सवार तीन युबको को जौरदार टक्कर मार दी जिसमे बाइक सवार दो युबको की मौके पर ही मौत हो गयी एक घायल को जिला अस्पताल प्राथमिक उपचार के बाद  | जिला अस्पताल रेफर कर दिया |
आज शाम शनिवार को भूदा भढरौल रोड मीराननगला स्कूल के पास पांच बजे जब राजकुमार पुत्र रामविलास उम्र२० वर्ष अपने दोस्त अनजेश और फुफेरे भाई के साथ राजकुमार अपनी बहन की शादी की दावत देने के बाद  अनजेश की बाइक से तीनो लोग फुलासी से अनजेश की बहन के यहा दावत देकर  बापस लौट रहे थे तभी उझानी कादरचौक भूदा भढरौल रोड पर मीराननगला स्कूल के पास तेज रफ़्तार अज्ञात बाहन ने मोटर साइकिल में जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे टक्कर लगते ही अनजेश और नितिन की मौके पर ही मौत हो गयी और राजकुमार गंभीर घायल हो गया | सूचना  पर...        
        
    
                            







