उझानी-बदायूं मथुरा हाईबे पर श्रधालुओ से भरी पिकप ट्राला से टकराई ,एक की मौत दर्जनों घायल
उझानी बदायूं-बीती रात करीव रात तीन बजे बदायूं मथुरा हाई बे बांकेबिहारी स्कूल के पास सड़क के किनारे खडे ट्राला में पूर्णागिरी से दर्शन करके लौट रही श्रधालुओ से भरी पिकप पीछे से टकरा गयी | टक्कर लगते घटना स्थल पर श्रधालुओ की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग इकठा हो गये उसी समय घटना स्थल से ही किसी ने घटना की जानकारी उझानी कोतवाली पुलिस को सूचना दी घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल कालेज भेज दिया गया |
बताते चले की बीती रात बदायूं मथुरा हाई बे बांके बिहारी कालेज के पास करीव दो दर्जन से अधिक माता पूर्णागिरी से दर्शन कर उघेती थाना के गाँव भबानिपुर के श्रधालु जो की पिकप में सवार थे बीती रात करीव रात तीन बजे हाई बे पर खडे ट्राला में जाकर भिड गयी जिसमे राम सिंह पुत्र दयाराम उम्र 60बर्ष,रामगोपाल पुत्र महताब सिंह उम्र 28बर्ष ,कालीचरण पुत्र खु...








