Shadow

उझानी -एक महिला ने ए सी पी बनकर सर्राफा ब्यापारी से की ठगी कोतवाली पुलिस ने ही व्यापारी से ही कराये रूपए ट्रांसफर

उझानी बदायूं -नगर उझानी में साइबर ठग ने इंटेलिजेंस एआई के जरिये महिला ए सी पी बनकर सर्राफा व्यापारी से रूपए के लिए काल करके ठगी करली | हेरान करने की बात है की उझानी कोतवाली पुलिस ने ही व्यापारी पर दबाब बनाकर तथाकथित माहिला के एकाउंट में रूपए ट्रांसफर करवा दिया गया |जब इस घटना की जानकारी व्यापारियों को लगी तब व्यापारी बर्ग इकट्ठा होकर उझानी कोतवाली पहुँचे और अरौपी [पुलिस कर्मियों के खिलाफ उचित कार्यबाही की मांग की है |

आज बुधबार को आलोकअग्रवाल निवासी नारायणगंज अपनी दुकान सर्राफे बाली शापिंग सेंटर में बेठे थे उसी समय एक अज्ञात नंबर जिसे बह  जानते नहीं थे उस नंबर पर एक महिला बात कर रही थी उसने फोन पर बताया की में ए सी पी रजनी सिंह बोल रही हूँ | और बताया की ग्वालियर मध्य प्रदेश से बोल रही हूँ |यहाँ पर कुछ लोग पकडे गये है | और उनके पास से कुछ जेबरात मिले है | यह जेबरात तुम्हारीं दुकान से खरीदे गये है | काल आने के बाद आलोक ने उझानी कोतवाली पहुँचे और पहुँच कर थाने में जानकारी दी|और कहा की  मेरे मोबाईल पर इस तरीके की काल आई है जब पुलिस को बताने के बाद पुलिस से आह्वसन मिला तब आलोक बापस अपनी दुकान पर पहुँच गये |

कुछ ही समय बाद करीव आधा दर्जन पुलिस कर्मी सहित ए एस आई मनोज कुमार दल बल के साथ आलोक अग्रवाल की दुकान पर पहुँच गये और आलोक अग्रवाल को  थाने उठा लाये | बही कोतवाली पुलिस ने कहा की महिला ए एस पी बड़ी तेजतर्रार है | आप मुकद्दमे फसने के बजाय समझोता कर लो |पता चला है की ए एस आई मनोज कुमार ने खुद ही महिला के फोन नंबर पर काल करके बात की | और कहा की मैडम क्यू आर कॉड भेज रही है उस पर 26700 रूपए ट्रांसफर कर दो बही पीडीत व्यापारी आलोक ने बताया की मेने यह रूपए पुलिस के कहने पर ट्रांसफर कर दिए |

बही पूछने पर  ए एस आई मनोज कुमार ने बताया की हम व्यापारी को कोतवाली नहीं लाये है चाहे आप थाने में ल;लगे सी सी टीवी कैमरे देख ले आरौप निराधार है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!