Shadow

उझानी-पुलिस अभिरक्षा से भागा वारण्टी 06 किलो 200 ग्राम डोडा छिलका के साथ गिरफ्तार

उझानी :- नगर के भर्राटोला निवासी सतेंद्र कुमार पुत्र नत्थूलाल 26दिन से  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उझानी से पुलिस अभिरक्षा से भीड़ का फायदा उठाकर भाग गया था इस सम्बंध में सुरक्षा  में लगे सिपाही कुलदीप कुमार की तरफ से वारण्टी सतेंद्र के खिलाफ दिनाँक 24-01-2024 को ही एक एफआईआर कोतवाली उझानी में दर्ज कराई थी तथा इसकी तलाश पुलिस कर्मियों ने नगर व आस पास के जिलों में भी बहुत की थी लेकिन वह कहीं नहीं मिला था इस सम्बंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ आलोक प्रियदर्शी ने वारण्टी की अभिरक्षा में लगे सिपाही कुलदीप को निलंबित करते हुए होमगार्ड छोटेलाल के खिलाफ कार्यवाही करने के होमगार्ड कमांडर को आदेशित किया था तथा विभागीय जांच के भी आदेश जारी किए थे।

आज मंगलवार  को उपनिरीक्षक किशनवीर सिंह को मुखविर के द्वारा सूचना मिली कि कोतवाली क्षेत्र के कछला -बरेली हाइवे स्थित पंजाबी हाँड़ी रेस्टोरेंट के समीप वारण्टी सतेन्द्र कुमार खड़ा है मुखविर द्वारा सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक किशनवीर सिंह हेड कांस्टेबल बलराम व अनुपम कुमार को साथ में लेकर मुखविर की बताई हुई जगह पंजाबी हाँड़ी रेस्टोरेंट के समीप गए तो उन्होंने देखा कि वारण्टी रेस्टोरेंट से आगे सड़क से चकरोड पर 50 मीटर दूरी पर एक खाद का कट्टा लेकर खड़ा था तभी उपनिरीक्षक किशनवीर सिंह व हेड कांस्टेबल बलराम व अनुपम कुमार ने दौड़ कर पकड़ लिया और उसके पास बरामद खाद के कट्टे व उसकी तलाशी ली तो उसके पास मौजूद खाद के कट्टे से 06 किलो 200 ग्राम डूडा छिलका बरामद हुआ । जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्त को कोतवाली में लाकर बरामद डोडा छिलका को सीज करते हुए अभियुक्त सतेन्द्र के खिलाफ एनडीपीएस की एक्ट में भी मुकदमा दर्ज करने के बादपुलिस अभिरक्षा में आग्रिम कार्यवाही के मानिनिय न्यायालय के सम्मुख पेश किया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!