उझानी -शादीसुदा महिला घरबालो को दूध में नशा देकर प्रेमी संग फरार नगदी जेवर भी ले उडी
शादी के 16 साल बाद महिला ससुराल बालो को दूध में नशीला पदार्थ मिलकर पिलाकर बीस बर्षीय पड़ोसी युबक के साथ फरार हो गयी |आज गुरुबार की सुबह जब घर बाली उठे तब महिला घर से फरार थी ,घर में गहने व कीमती सामान भी गायब था |परिजनों ने थाने में तहरीर दी है |
नगर के मोहल्ला पठानटोला निबासी नूरहसन पुत्र महेंदीहसन की शादी सोलह साल पहले सहसवान कस्बे की एक युबती से हुई थी |बुनूढ़ासन के घरवाले खाना खा कर अलग-अलग कमरों में चले गये,किसी समय विबाहिता गहर से चली गयी ,जब नूरहसन की माँ सहेरी के वक्त छत से उठकर आयी उठी तो घर का दरबाजा खुला मिला ,परिवार के लोग बेहोश पड़े थे भी उसकी दो बच्चियां ,विवाहिता गायब थी घर की हालत देखकर नूरहसन की माँ घबरा गयी ,तभी नूरहसन की माँ ने शोर मचाया शोर मचाते की आस पड़ोसी इकट्ठा हो गये|फिर घरबालो को बेहोसी से उठाया गया
घरवाले जब उठे तब विवाहिता को ढूंढा गया कोई सुराग नहीं मिला |क...








