उझानी संजीव सक्सेना अंशू । कछला गंगा में आगरा से दो सगे भाईयों के साथ गंगा स्नान करने आएतीन युवकों में दो युवक गंगा में डूब गए। जिनमें गोताखोरों ने गंगा से एक को निकाल लिया है। जिसकी मौत हो चुकी है। पुलिस ने शव कब्जे में लेलिया है। जबकि दूसरे की तलाश में गोताखोंरों की टीमें जुटी हुई हैं। प्रभारी निरीक्षक हरपाल बालियान सहित पुलिस फोर्स भी मौके पर है।सोमवार को आगरा के थाना ताजगंज इलाके के गांव महुआखेड़ा निवासी सचिन के साथ राहुल व सोनू दो भाई गंगा स्नान करने आए थे। दोपहर के समय गंगा स्नान करते समय राहुल व सचिन गंगा में डूब गए। सोनू की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की टीम को तलाश में जुटाया तो गोताखोरों ने राहुल को गंगा से बाहर निकाल लिया। लेकिन तब तक राहुल की सांसे थम चुकी थीं। वहीं शाम तक सचिन को गोताखोर नहीं तलाश पाए हैं। साथ आए भाई सोनू का रो रोकर बुराहाल है।