Shadow

कछला में शिविर लगाकर डा महेश प्रताप ढाई सौ मरीजों को दी दवा

उझानी। उझानी में स्वास्थ मेला लगाया गया। तो कछला प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के एमओआईसी डा महेश प्रतार्प ंसह ने एक आश्रम में हैल्थ कैंप लगाकर इलाके के ढाई सौ मरीजों को चैक अप करने के बाद फ्री दवा दी। हैल्थ कैंप का बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने मां भागीरथी का पूजन व दुग्धवेश कर शुभारंभ किया।


स्वास्थ कैंप में एमओआईसी डा महेश प्रताप ने दवा देकर बुजुर्ग महिलाओं से आशीर्वाद भी लिया। इस अवसर पर भाजपा विधायक हरीश शाक्य से डाक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ केंद्र का विस्तार कर सीएचसी बनाए जाने की मांग की। विधायक ने सीएचसी बनाए जाने के लिए मुख्यमंत्री व स्वास्थ मंत्री से बात कर सीएचसी बनाने का भरोसा दिलाया।
हैल्थ कैंप में राजेश्वर दास, मुनीष राघव, नीरज शर्मा, प्रदीप शर्मा आदि का सहयोग रहा। डा महेश प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने हैल्थ कैंप में महिला पुरुषों के अलावा आश्रम पर रह रहे साधु संतों सहित छाई सौ लोगों का अकेले हैल्थ चैकअप कर दवा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!