दो कांस्टेबल व एक दरोगा समेत चार के खिलाफ मुकद्दमे की कोर्ट में याचिका
एक महिला ने उझानी कोतवाली में तैनात एक दरोगा और दो सिपाहियों समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिये 156 (3) के तहत सीजेएम कोर्ट में याचिका दायर की है। सीजेएम नवनीत कुमार भारती ने इस मामले में संबंधित थाने से आख्या तलब की है।
उझानी नगर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने कोर्ट में दिये प्रार्थना पत्र में उल्लेख किया है कि उसने 24 हजार रुपये में सनी मोहम्मद नाम के एक युवक से एक टेंपो खरीदा था। टेंपो को महिला का पति आरटीओ ऑफिस से अपने नाम ट्रांसफर नहीं करवा पाया था। इसी बीच उसके पति और सनी मोहम्मद के बीच विवाद हो गया। जिससे सनी मोहम्मद ने टेंपो के बदले में 24 हजार रुपये वापस नहीं किये
पीडिता का आरोप
पीड़िता का आरोप है कि 29 मार्च 2022 को दोपहर करीब एक बजे सनी मोहम्मद उझानी कोतवाली में तैनात दो को लेकर घर में घुस आया और उसके पति को पूछकर गालियां देने लगे। उसने विरोध किया तो दोनों सिपाहियों...








