Shadow

बरेली-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गंगा समग्र के द्वारा सीबीगंज में आज वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया

आज शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गंगा समग्र के द्वारा सीबीगंज स्थित स्कूल कंपीटेट पव्लिक स्कूल में आज वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया वृक्षारोपण के कार्यक्रम के उपरांत गंगा समग्र के प्रांतीय सह संयोजक श्री रविशंकर जी ने में गंगा मैया के बारे में विस्तार से जानकारी दी कि किस तरह से हम गंगा माँ को साफ़ सफ़ाई एवं सुद्ध वातावरण से अपने गंगा समग्र के स्वयंसेवकों के माध्यम से गंगा तट पर आर्थिक की व्यवस्था घाट की व्यवस्था अच्छे तरीक़े से की जा सके एवं जो लोग दीपावली के समय मूर्तियों का विसर्जन गंगा भैया मैं ऐसे ही डाल देते हैं उन लोगों को समझाना पड़ेगा घर घर जाकर की उसमें से जो काँच को अलग करें बाक़ी जो सामग्री है उसको एक  गड्ढा करके उसमें समाहित करें जिससे किसी को स्नान करते समय पैरों में चोट नहीं लगेगी और गंगा मैया में सफ़ाई रहेंगी |

 बताया कि आज वृक्षारोपण है हम लोग जो घरों में फल खाते हैं उनके बीच निकालकर कुछ गमलों में मिट्टी रखकर एक एक बीच उन कमरों में डालें और आप देखेंगे कि21 दिन में वह बीज अंकुरित होकर आप किसी भी पड़ोसियों के यहाँ या सार्वजनिक स्थल पर आप उन वृक्षों को लगा सकते हैं जिससे समाज में पूजा के फूल पुष्प एवं बेल पत्र जो हमें हर दिन एवं मंदिर में पूजा के लिए आवश्यकता होती है|

लोगों के घरों में पौधे ख़रीदने की आवश्यकता नहीं होगी और इसी तरह से पूरे क्षेत्र में पौधे रोपित होंगे गंगा समग्र के प्रांतीय संगठन मंत्री श्री विजय जी ने बताया कि संगठन में 15 आयामों का बिस्तार जल्द से जल्द किया जाएगा। गंगा समग्र की प्रांतीय सदस्य श्रीमती गीता सिंह जी ने बताया कि आज जो हम वृक्षारोपण कर रहे हैं उसको पालक के रूप में भी किसी न किसी व्यक्ति को चयनित करना चाहिए जिससे वृक्ष लगाने का लाभ मिल पाएगा देखा गया है कि बोहोत सी संस्थाएं वृक्षारोपण करती हैं लेकिन उसकी देखभाल करने के लिए किसी भी व्यक्ति को चयनित नहीं करती हैं लेकिन आज गंगा समग्र के माध्यम से ये वृक्षारोपण हुआ है उसमें स्कूल के प्रिंसिपल श्री ब्रजेश जी ने इन सभी वृक्षों का पालक के रूप में कार्य करने की शपथ ली है। गंगा समग्र के महानगर संयोजक ठाकुर अखिलेश सिंह जी ने बताया कि गंगा समुद्र के माध्यम से ही महानगर में पूरी टीम का जल्द ही चयन किया जाएगा एवं स्कूल के प्रबंधक एवं प्रिंसिपल जी के लिए धन्यवाद प्रेषित किया|

 सहयोग के लिए आभार प्रकट किया साथ ही श्री ब्रजेश जी के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं दी आपने वृक्षों के पालक की ज़िम्मेदारी ली है ।जिला संयोजक गंगा समग्र के श्री सोमेन्द्र गंगवार जी ने बताया कि गंगा माँ के आशीर्वाद से हम सभी लोगों को प्रत्येक पूर्णमासी के लिए स्नान करना चाहिए आगामी बैठक के बारे में भी जानकारी दी। इस शुभ अवसर पर श्री आर्य शर्मा श्री बिक्रम सिंह श्री सुमित कनौजिया श्रीमती सन्नो वर्मा श्रीमती मीना सिंह श्रीमती मंजू सक्सेना श्रीमती कीर्ति शर्मा श्री राजीव गुप्ता जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। श्री ब्रजेश कुमार शर्मा एवं श्री आर ए शर्मा का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!