आज ब्रहस्पतिवार की सुबह बदायूं कासगंज हाई बे पर एक टेम्पो और बस में आमने सामने से जबरदस्त टक्कर हुई जिसमे दो की मौत हो गयी और करीव आधा दर्जन घायल हो गये |सुचना पर पहुंची उझानी कोतवाली पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सी एच सी उझानी लाया गया गंभीर घायलों को बदायूं मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया |दो घायलों को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया | उझानी कोतवाली पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम को भेज दिया |
उझानी बदायूं-आज पुर्डमासी के दिन उझानी कोतवाली क्षेत्र कछला से जब गंगा स्नान करके टेम्पो में सवार होकर आरती पुत्री राजेन्द्र 16वर्ष निवासी बरामालदेव उझानी ,राजेन्द पुत्र मोहन लाल 40 वर्ष ,अंजलि 13,सत्यम ११पुत्र राजेन्द्र, मीना देवी पत्नी राजेन्द्र शिवम् 18पुत्र राजेन्द्र ,भारतीपुत्री राजेन्द निवासी बरामालदेव उझानी और संजरपुर निवासी महेश सिंह पुत्र धर्मपाल 55 वर्ष बसंत पुत्र अमित 8 बर्ष अपने घर की और आ रहे थे |तब टेम्पो बदायूं मथुरा हाई बे पर कलुआ पुल के पास टेम्पो में बस जो की कासगंज की और जा रही थी टेम्पो में सामने से जबरदस्त टक्कर मार दी |टक्कर लगते हाई बे आस पास के लोग आ गये आनन फानन में घायलों को राहगीरों टेम्पो से बाहर निकाला और किसी ने इस घटना की खबर पुलिस को दे दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए उझानी सी एच सी भेज दिया|
टेम्पो चालक और एक बालक की मौत
आज सुबह जब टेम्पो चालक मोनीश अली पुत्र मुन्ना निवासी लालपुल बदायूं सवारी लेकर उझानी की और आ रहा था |जब टेम्पो उझानी के कलुँआ पुल के पास आया तब उझानी की और से तेज रफ़्तार बस टेम्पो में सामने से टक्कर मार दी जिसमे आदा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये और टेम्पो चालक मोनीश अली और संजरपुर निवासी बालक बसंत की मौत हो गयी | जिसमे चार गंभीर घायल को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया | दोनो शवो को पुलिस ने उचित कार्याबाही करके पोस्ट मार्टम को भेज दिया |